उप्र के इस जिले में 17 जनवरी तक बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल

Youth India Times
By -
0


लखनऊ। यूपी में कड़ाके की सर्दी एक बार फिर लौट आई है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि दिन और रात का पारा अब तेजी से लुढ़केगा गोरखपुर समेत पूर्वी यूपी के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच गोरखपुर में एक से 12 वीं तक के स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश के नए आदेश के मुताबिक स्कूल अब 17 जनवरी तक बंद रहेंगे।
मौसम विभाग के अनुसार घने कोहरे के बादल छाने की उम्मीद है। सूरज बादलों की ओट में छिपा रहेगा। दिन और रात का पारा तेजी से लुढ़केगा। नए साल की शुरुआत से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहले 12 दिन सर्द रहे, घने कोहरे की ओट में आठ दिन तक सूरज नहीं निकला। तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। पूर्वी यूपी में मौसम एक बार फिर से यू-टर्न लेने जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से लेकर 18 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)