आजमगढ़: 11 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति

Youth India Times
By -
0

खण्ड शिक्षा अधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण में पाये गये अनुपस्थित
आजमगढ़। खंड शिक्षा अधिकारी तहबरपुर ने कम्पोजिट विद्यालय सरदहा का सोमवार को सुबह आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्यारह शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इनका 1 दिन का वेतन काटने की संस्तुति की गई है। खंड शिक्षा अधिकारी तहबरपुर राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि विद्यालय में कुल 14 लोग कार्यरत हैं। निरीक्षण के दौरान पांच सहायक अध्यापक, तीन शिक्षामित्र, तीन अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। इसके पूर्व भी ये शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे। जिस पर सुधार की हिदायत दी गई थी। बता दें कि 14 दिसंबर से 14 जनवरी तक परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश था। 15 जनवरी को रविवार का अवकाश रहा। एक पखवारा बाद शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार को विद्यालय खुले। इसके बाद भी शिक्षक अनुपस्थित मिल रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)