आजमगढ़: सिपाही की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत

Youth India Times
By -
0

2019 बैच में पुलिस विभाग में हुआ था भर्ती, चन्दौली में थी तैनाती

घर लौटते समय भगवानपुर ठेकमा नहर के पास हुआ हादसा
आजमगढ़। जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के कृतमलपुर में गुरूवार की देर शाम आजमगढ़-जौनपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटर सायकिल सवार सिपाही सहित दो लोग घायल हो गये। घायलावस्था में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ठेकमा ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने पुलिसकर्मी को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल व्यक्ति को प्राथमिक इलाज के बाद जौनपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बरदह थाना क्षेत्र के सरायमोहन गांव निवासी सिपाही प्रशांत सरोज उम्र 22 वर्ष पुत्र श्रीराम और गुड्डू सरोज उम्र 22 वर्ष पुत्र रामानंद मोटर सायकिल से गुरूवार की बीती शाम बौआपार से घर आ रहे थे। जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे सड़क मार्ग के भगवानपुर ठेकमा नहर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों घायल हो गये। घायलावस्था में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ठेकमा पर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने पुलिसकर्मी प्रशांत सरोज को मृत घोषित कर दिया। गुड्डू सरोज को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर के लिए रिफर कर दिया गया, जिसको इलाज हेतु जौनपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि मृतक प्रशांत सरोज 2019 बैच में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। इस समय वह चन्दौली कोतवाली में तैनात था। वह तीन दिन पूर्व छुट्टी पर घर आया था। मृतक तीन भाई, तीन बहन में सबसे छोटा था। बड़ा भाई विनोद महाराजगंज में सहायक अध्यापक है जबकि चाचा प्रमोद सरोज प्राईवेट कम्पनी में काम करते हैं। पिता घर पर रहकर खेतीबारी करते हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मां कलावती देवी सहित परिजनों का रो रो के बुरा हाल हो गया है। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पंचनामा कर पीएम के लिये जिला मुख्यालय भेजा गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)