आजमगढ़ : अंतर्जनपदीय हिस्ट्रीशीटर बबुआ सहित तीन अपराधी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

दर्जन भर से ज्यादा संगीन मामले हैं दर्ज, तमंचा व कारतूस बरामद
रिपोर्ट : वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध असलहों के साथ हिस्ट्रीशीटर समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
अतरौलिया थाने पर तैनात उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार राही ने शनिवार की रात क्षेत्र के मदियापार मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान हत्या प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी अंश उर्फ बबुआ पुत्र कान्ता राम अतरौलिया कस्बे के खानपुर फतेह का निवासी बताया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर घोषित है। उसके खिलाफ जिले के अतरौलिया थाने के आलावा गोरखपुर जिले में दर्जन भर से ज्यादा संगीन मामले दर्ज बताए गए हैं। वहीं बरदह थाने की पुलिस ने रविवार की दोपहर चेकिंग के दौरान गोड़हरा मोड़ के समीप देवगांव कस्बा निवासी मोहम्मद आजिम पुत्र अयाज उर्फ मुन्ना को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ गोकशी तथा चोरी जैसे चार गंभीर अभियोग पंजीकृत बताए गए हैं। इसी क्रम में सरायमीर थाने की पुलिस ने रविवार को बस्ती गांव स्थित मंदिर के समीप चेकिंग के दौरान 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ एक अपराधी प्रवृत्ति युवक को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी जावेद पुत्र राजू उर्फ निरहू क्षेत्र के सिकरौर गांव का निवासी बताया गया है। इसके खिलाफ भी हत्या व घर में घुसकर चोरी के मामले दर्ज बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)