आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में इनामिया लुटेरा जख्मी, युवती समेत चार गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

गोली मारकर लूट की घटना में थे वांछित

पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार का इनाम किया गया घोषित

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़। गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 25 हजार ईनाम घोषित लुटेरे का शनिवार की सुबह बरदह थाना क्षेत्र में पुलिस से सामना हो गया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में ईनामी अपराधी के पैर में दो गोलियां लगीं और घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिला अस्पताल में गिरफ्तार बदमाश को भर्ती कराया गया है। वहीं इस गिरोह में शामिल गोरखपुर जनपद निवासी युवती समेत तीन अन्य अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। पकड़े गए लोगों के कब्जे से पुलिस ने लूट की तीन बाइक, दो अवैध असलहे, चार जिन्दा कारतूस व तीन खोखा कारतूस, दो आभूषण व 15500 रूपये बरामद किया है। बताते हैं कि बरदह थाना क्षेत्र के गोड़हरा बाजार के समीप बीते 29 नवम्बर को बाइक सवार दो बदमाशों ने स्थानीय बेला खास गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने दोस्त के साथ आए गाजियाबाद निवासी अनुज चौधरी को गोली मारकर सोने की चेन व अंगूठी छीनने की वारदात हुई थी। दुर्घटना के वक्त घायल अनुज चौधरी अपने दोस्त मोहित के साथ गोड़हरा बाजार निवासी रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। पुलिस विवेचना में बरदह थाना क्षेत्र के ईरनी ग्राम निवासी दीपक राजभर पुत्र अरविन्द राजभर का नाम प्रकाश में आया। लूट की घटना को उसने अपने साथी के साथ अंजाम दिया था। वांछित अपराधी पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने  25 हजार का इनाम घोषित किया था।

शनिवार की सुबह पुलिस व ईनाम घोषित बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गयी, जिसमें बदमाश के दाहिने पैर व पिंडी में दो लगी है। जिला अस्पताल में घायल बदमाश का इलाज चल रहा है। बताते हैं कि पुलिस द्वारा बीते शुक्रवार को घटना में संलिप्त कुलदीप उर्फ कवलदीप पुत्र दयाराम निवासी ग्राम भरथीपुर थाना तरवां व अंशिका पुत्री मोलई यादव निवासी मानिकपुर थाना गोला जनपद गोरखपुर को बरदह थाना क्षेत्र के भीरा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान इनके साथी दीपक यादव व दीपक राजभर भागने में कामयाब रहे। पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि इन लोगो का एक गैंग है जो योजना बनाकर लूट,चोरी, चौन छिनैती आदि करते हैं। गिरफ्तारी के समय गिरोह में शामिल आधा दर्जन लोग आये थे। एक बाइक पर कुलदीप और अंशिका बैठे थे जबकि दूसरी बाइक पर दीपक यादव व दीपक राजभर बैठे थे, जो पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गये। तीसरी मोटर साइकिल से गिरोह के दिनेश कुमार पुत्र गनेश कुमार निवासी भरथीपुर थाना तरवां तथा वंदना पत्नी राहुल यादव निवासी मुसेपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ थे जो देवगांव की तरफ कुछ सामान बेचने व घटना कारित करने हेतु रेकी करने गये थे। कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार कुलदीप द्वारा बताया गया कि हमारी गैंग कई वर्षों से लूट, हत्या, डकैती, चोरी आदि घटनाएं जिले के अलावा जौनपुर, गाजीपुर आदि जनपदों में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। लगातार घटना कारित कर रहे है। दिनांक 13 अगस्त को जिवली बाईपास पर कुलदीप व दीपक यादव , दीपक राजभर एवं देवगांव का रहने वाले आसिफ ने जगदीश यादव निवासी चौकी पिलखुवा को गोली मारकर चेन लूटे थे। कुलदीप के पास से बरामद नगदी इसी घटना में लूटी चेन के बिक्री का पैसा बरामद चेन बीते 29 नवंबर गोड़हरा बाजार के समीप गोली मारकर लूटी गयी थी। बरामद मोटर साइकिल अपाचे दीपक राजभर निवासी ग्राम ईरनी थाना क्षेत्र बरदह की है। इसके अलावा इनके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जनपद गाजीपुर के थाना बहरियाबाद, कासिमाबाद थाना क्षेत्रो में तथा जौनपुर के थाना खेतासराय व चन्दवक एवं थाना देवगांव में लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देना बताया गया है। ये अपराधी महिला सदस्यों को अपने गैंग में इसलिए शामिल करते थे ताकि घटना के बाद महिला सदस्य को लूटी गयी सम्पत्ति व असलहा दे देते थे जिससे पुलिस की सक्रियता में भी उनपर कोई शक न करें और वे आसानी से निकल सकें। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस की टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई हैं। इस मामले में फरार चल रहे दीपक यादव पुत्र नरेश यादव निवासी वीरपुर मालपार थाना मेंहनगर के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती इत्यादि के विभिन्न जनपदों में कुल 19 से अधिक मुकदमें दर्ज है। इसमें गाजीपुर जिले के बहरियाबाद थाना क्षेत्र में लूट करते समय दम्पत्ति का डबल मर्डर भी शामिल है। गिरफ्तार बदमाशों में दिनेश पुत्र गणेश निवासी भरथीपुर, थाना तरवां को शनिवार की सुबह देवगांव क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जबकि दीपक राजभर निवासी ग्राम ईरनी थाना क्षेत्र बरदह मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ है। वहीं शुक्रवार को कुलदीप उर्फ कवलदीप यादव व गिरोह की महिला सदस्य अंशिका की गिरफ्तारी हुई थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)