आजमगढ़ : कमिश्नर कार्यालय तक पहुंची भू माफियाओं के बुलडोजर की गरज

Youth India Times
By -
0

कई थानों की फोर्स के साथ एसडीएम सगड़ी पर लगाया जबरन कब्जा करवाने का आरोप
आजमगढ़। सोमवार को मंडलायुक्त कार्यालय पर भू माफियाओं के बुलडोजर की गरज ग्रामीणों के प्रदर्शन में साफ सुनाई दी। आयुक्त कार्यालय पर सगड़ी तहसील क्षेत्र के मेहनाजपुर ग्रामसभा के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भू माफियाओं व बिल्डरों से मिलीभगत कर एसडीएम सगड़ी गरीबों की कृषि पट्टे की भूमि पर कब्जा करवाने का प्रयास कर रहे है। जबकि आयुक्त महोदय के यहां मामला लंबित है।
ग्रामीणों ने बताया कि वे जमीन 1987 में बैनामा लिए थे और उसी समय खारिज दाखिल भी हो गया था तभी से सभी लोगों का इस पर कब्जा है और खेती करते चले आ रहे हैं। जब तक पिछले एसडीएम गौरव कुमार सगड़ी तहसील पर रहे तो भू-माफियाओं की एक नहीं चली लेकिन उनके तबादले के बाद रूपाली बिल्डर व कुछ नेताओं के सह पर अब इन गरीब लोगों को वहां से हटाने का प्रयास किया जा रहा है। आरोप है कि एसडीएम सगड़ी कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचकर गरीबों को वहां से बलपूर्वक हटाने की कोशिश कर रहे है जबकि मामला न्यायालय में लंबित है। वहीं ग्रामीणों को अपर आयुक्त ने भरोसा दिया कि 19 जनवरी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई वहां नहीं होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)