उद्योग व्यापार मंडल के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम में शहीदों को किया गया नमन

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट: संजीव राय
मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद के सभी बाजारों में दीपोत्सव का कार्यक्रम समारोह पूर्वक किया गया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर इसे स्वर्ण जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। शनिवार के दिन मोहम्मदाबाद गोहना के शहीद चौक पर जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर के नेतृत्व में शहीद स्तंभ पर शहीदों को माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित किया गया। शहीदों को नमन करते हुए वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों का मोहम्मदाबाद गोहना से शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 24 दिसंबर 1973 में काशी के नमो घाट पर व्यापार मंडल के संस्थापक लाला दिसंबर दयाल अग्रवाल एवं पंडित श्याम बिहारी मिश्रा के देखरेख में प्रमुख व्यापारियों की बैठक हुई। जिसमें व्यापारियों के खोए हुए सम्मान को वापस दिलाने के लिए और छोटे छोटे व्यापारियों ,दुकानदारों और उद्यमियों को बिना भेदभाव के एक मंच पर लाने और उन्हें संगठित करने के लिए लाला विशंभर दयाल अग्रवाल तथा पंडित श्याम बिहारी मिश्रा जी ने व्यापार मंडल का विधिवत गठन किया। व्यापार मंडल के गठन के बाद बिक्री कर के सर्वे छापों को रोकने हेतु बिक्री कर के बहिष्कार का नारा दिया गया। जिसमें कई जगह पर व्यापारियों अधिकारियों में संघर्ष हुआ। जिसमें हमारे 13 व्यापारी शहीद हो गए । इसके बाद 29 मई 1979 में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री बनारसीदास गुप्ता ने बिक्री कर के सर्वे पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया। इस संगठन के बैनर तले व्यापारी हितों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष जारी है। कार्यक्रम को आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर, युवा व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंशु बर्नवाल, जिला उपाध्यक्ष फतेह बहादुर गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष विजय शंकर गुप्त, जिला महामंत्री स्वतंत्र कुमार साहू ,मोहम्मदाबाद गोहना के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्त ने संबोधित किया। कार्यक्रम में श्रवण कुमार शर्मा, अनिल कुमार विश्वकर्मा, मनीष सर्राफ, अमृतलाल जैसवाल, श्याम जी साहनी, रमेश चंद गुप्त, हिमांशु गुप्ता, सुरेंद्र नाथ गुप्ता, विष्णु कांत श्रीवास्तव ,धर्मेंद्र गुप्ता ईश्वर दयाल सेठ, राजीव कुमार सेठ, अशोक सिंघल, एनामुल्लाह, प्रदीप कुमार गुप्ता, मनोज कश्यप, आनंद बरनवाल अंशु, राम प्यारे, अरुण कुमार उपाध्याय प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का सारगर्भित संचालन जिला महामंत्री स्वतंत्र कुमार गुप्त उर्फ मुन्ना तथा आभार प्रकट कार्यक्रम के संयोजक / मोहम्मदाबाद गोहना के नगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्त ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी व्यापारियों ने उमाशंकर ओमर के नेतृत्व में शहीद स्तंभ पर दीपोत्सव का कार्यक्रम किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)