आजमगढ़: दूसरे दिन भी जीएसटी टीम की छापेमारी जारी

Youth India Times
By -
0

बैटरी के शोरूम में पड़ा छापा, मचा हड़कंप
आजमगढ़। स्टेट जीएसटी की टीम द्वारा मंगलवार को छापामारी की कार्रवाई की गई। सोमवार को शहर के गुलामी का पुरा स्थित एक फर्नीचर की दुकान पर छापा मारा गया था वहीं मंगलवार को टीम ने पहाड़पुर स्थित एक्साइड बैटरी के शोरूम के अभिलेख को खंगाला। जीएसटी छापेमारी की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ भी दुकान के बाहर जुट गई थी। सोमवार को शहर के गुलामी का पुरा मुहल्ले में नेहा फर्नीचर पर स्टेट जीएसटी की टीम द्वारा डिप्टी कमिश्नर राजनाथ तिवारी के नेतृत्व में छापा मारा गया था। वहीं मंगलवार को टीम ने पहाड़पुर स्थित एक्साइड बैटरी के शोरूम अमर मोटर्स पर छापामारी की। इस फर्म द्वारा रिकार्ड में हेराफेरी किए जाने व जीएसटी की चोरी की शिकायत स्टेट जीएसटी को मिली थी। इस शिकायत व उच्चाधिकारियों के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर जीएसटी राजनाथ तिवारी के नेतृत्व में टीम मंगलवार को लगभग 11 बजे अमर मोटर्स शोरूम पर पहुंच गई। टीम के पहुंचते ही फर्म पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। टीम एक-एक कर फर्म के रिकार्ड खंगालना शुरू कर दिया। डिप्टी कमिश्नर राजनाथ तिवारी ने बताया कि गोपनीय सूचना व उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टीम ने फर्म पर छापेमारी किया है। फिलहाल रिकार्डाे की जांच पड़ताल की जा रही है। यदि फर्म के रिकार्ड में कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी पायी गई तो निश्चित तौर पर जीएसटी एक्ट के तहत फर्म व फर्म संचालक पर कार्रवाई की जाएगी। लगभग दो घंटे तक कार्रवाई के दौरान शोरूम के बाहर भारी मात्रा में फोर्स तैनात रही। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी जमा थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)