आजमगढ़: महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय की परिक्षाएं हुईं प्रारंभ

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के अधीन स्नातक प्रथम और तृतीय सेमेस्टर तथा परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की प्रकाशित समय सारणी के अनुसार परीक्षाएं सोमवार से प्रारम्भ हो गईं। पहले दिन की परीक्षा सकुशल सम्पन्न होने के बाद मंगलवार को भी दोनों पालियों में दोनों जनपदों में शुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न हुई। मंगलवार को स्नातक प्रथम सेमेस्टर के प्राणी विज्ञान, पत्रकारिता, अर्थशास्त्र, स्नातक तृतीय सेमेस्टर के मनोविज्ञान, वाणिज्य के छात्र परीक्षा में शामिल हुए, वहीं परास्नातक के भौतिकी, रसायन, गणित, बाटनी, एम कॉम, हिंदी, अंग्रेज़ी, संस्कृत, उर्दू और अरबी की परीक्षाएं भी संपन्न हुई। प्रथम पाली में दोनों जनपदों में कुल 20552 छात्रों में 925 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं 16191 में 706 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कुलपति प्रो० प्रदीप कुमार शर्मा ने परीक्षाओं के दौरान शुचिता और पवित्रता बनाए रखने के लिए दोनों जनपदों में पर्यवेक्षक दल और उड़ाका दल की टीमों का गठन कर दिया है। कुलपति ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप परीक्षाओं के दौरान परीक्षा की पवित्रता और शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और नकलविहीन परीक्षा हेतु प्रत्येक मानकों का पालन किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)