आजमगढ़: स्मार्ट फोन पाकर चहक उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

Youth India Times
By -
0

हर किसी ने की मुख्यमंत्री योगी की सराहना
आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के खरगपुर स्थित बाबा भंवरनाथ महाविद्यालय में गुरुवार को छात्र-छात्राओं के बीच स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवन तिवारी द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ पीजी कालेज के प्रबंधक साहब चौहान द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्मार्ट फोन वितरण समारोह में कुल 118 छात्र-छात्राओं को उपहार स्वरूप स्मार्टफोन वितरित किया गया।
इस दौरान प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि इन दिनों दुनिया अधिक तकनीकी हो गई है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है, यंत्रों का उपयोग बढ़ गया है इसलिए हम लोगों को तकनीकी शिक्षा का ज्ञान बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। इंग्लैंड में औद्योगिक क्रांति के बाद तकनीकी कौशल की बढ़ती मांग को देखते हुए विश्व के सभी देशों ने तकनीकी कौशल पर अपना ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया। हमारे देश ने स्वतंत्रता के बाद काफी विकास किया है परंतु अभी भी हम तकनीकी रूप से ज्यादा विकसित नहीं है। अतः हम लोगों को तकनीकी शिक्षा पर विशेष महत्त्व देने की आवश्यकता है। तकनीकी शिक्षा के बहुत सारे लाभ है, अगर हम अपने युवाओं को तकनीकी शिक्षा दें तो बेरोजगारी की समस्या का समाधान हो जाएगा और उनकी आर्थिक स्थिति और सुदृढ़ हो जाएगी। तकनीकी रूप से कुशल छात्र छात्र अपना काम सामान्य छात्रों की अपेक्षा अधिक कुशलता पूर्वक कर सकता है और और कुशल छात्रों को भी कुशलतापूर्वक कार्य करने की प्रेरणा देकर उसे भी रोजगार प्रदान कर सकता है। अतः यह कहा जा सकता है कि इस युग में तकनीकी शिक्षा का बहुत महत्व है, ज्यादा से ज्यादा तकनीकी महाविद्यालय/विश्वविद्यालय खोले जाने की आवश्यकता है। तकनीकी शिक्षा हमारे राष्ट्र को ज्यादा से ज्यादा आत्मनिर्भर बनाएगी तभी हमारा राष्ट्र एक विकसित राष्ट्र बन सकता है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त करने हेतु स्मार्टफोन/लैपटॉप के वितरण की योजना शैक्षिक संस्थानों के माध्यम से की जा रही है जो कि एक बहुत ही सराहनीय पहल है। महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने हेतु महाविद्यालय के प्रबंधक द्वारा 118 स्मार्टफोन वितरित किया गया। प्रबंधक के हाथों स्मार्टफोन पाकर महाविद्यालय की छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
महाविद्यालय के उप व्यवस्थापक अवन तिवारी द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से शिक्षित होने के लिए मोबाइल फोन के सदुपयोग की सलाह दी गई। महाविद्यालय के उप प्रबंधक अरविन्द चौहान द्वारा भी छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त होने और विश्व में किसी भी प्रश्न का उत्तर मोबाइल और लैपटॉप के सदुपयोग करके प्राप्त करने की बात कही गई। इस मौके पर महाविद्यालय के व्यवस्थापक अरविन्द चौहान, प्राचार्य डा०उपमा राय, कार्यालय सहायक महेंद्र कन्नौजिया व अनुराग चौहान , प्रवक्ता डा० जयकुमार, अशोक द्विवेदी, रणविजय कुमार, उमेश चौहान, सूर्यप्रकाश, अभिषेक यादव आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)