आजमगढ़: कार्यक्रम आयोजित कर महापुरुषों को किया गया नमन

Youth India Times
By -
0


भगवान विश्वकर्मा पूजन उत्सव व महायज्ञ का हुआ आयोजन
आजमगढ़। बाबा साहेब भीमराव डॉ. भीमराव अंबेडकर संविधान निवारण दिवस, पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के स्मृति दिवस व बाबूजी इंजीनियर राम नयन शर्मा जी के देवलोकगमन के दिवस पर भगवान विश्वकर्मा पूजन उत्सव व महायज्ञ का आयोजन शहर के सर्फुद्दीनपुर स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर के सामने सिंघासिनी वाटिका में हुआ। जहां कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-पाठ और यज्ञ के उपरांत प्रसाद वितरण व भंडारा किया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन व गायन राकेश विश्वकर्मा, मनीषा विश्वकर्मा, राजेश रंजन द्वारा प्रस्तुति की गई। इस दौरान परिसर में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर व योग का आयोजन किया गया।
आजमगढ़ जिले के सिंघासिनी वाटिका में
शिल्प अनुसंधान एवं विकास संस्थान पतंजलि योग शिविर भी संपन्न कराया गया। यज्ञ को आचार्य अमरनाथ अमरनाथ शर्मा गुरुजी आजमगढ़, द्वारा विधिवत पूजा पाठ कराया गया। वहीं संगीत कार्यक्रम में भजन का आयोजन किया गया। संयोजक रजनीश विश्वकर्मा, व्यवस्था संयोजक दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता शशिकान्त विश्वकर्मा, मोनू विश्वकर्मा, पूजन की जिम्मेदारी आचार्य अमरनाथ शर्मा गुरूजी व श्यामा प्रसाद शर्मा ने कराई तथा संगीत व विचार प्रस्तुति डा. जे आर. विश्वकर्मा तथा श्रीराम भार्गव व डा. जे.एल. राजभर बनाये गये। इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डा. राजेश विश्वकर्मा रहे। कार्यक्रम में प्रांत के कई जिलों से लोगों ने शिरकत किया, जिसमें जनपद के विख्यात शिक्षाविद् प्रकाण्ड विद्यवान तथा ऋषि, पूर्व मंत्री के साथ-साथ कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। अतिथि के रुप में पूर्व राज्य मंत्री डॉ. कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, भाजपा कार्यकारिणी समिति के सदस्य जय नाथ सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह,महेंद्र विश्वकर्मा, प्रोफेसर एसपी विश्वकर्मा, विनोद कुमार विश्वकर्मा, वाराणसी, प्रोफेसर बिंदु कुमार वाराणसी, भरत लाल शर्मा वाराणसी, सुनील विश्वकर्मा इलाहाबाद श्रीमती उषा विश्वकर्मा, श्रीमती मनीषा विश्वकर्मा, श्रीमती सरोज विश्वकर्मा, श्रीमती कल्पना विश्वकर्मा, श्रीमती अनीता शर्मा, सुनीता विश्कर्मा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)