आजमगढ़: फूलपुर तहसील में 800 लोगों को मिला कंबल

Youth India Times
By -
0

तहसील क्षेत्र में 397 गांवों के सापेक्ष 40 गांवों के लोग हुए लाभान्वित
कंबल न मिलने से निराश ग्रामीण कोसते हुए लौटे घर
वंचित लोगों को भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिया आश्वासन
रिपोर्ट -आरपी सिंह
आजमगढ़। कड़ाके की ठंड में गरीबों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर फूलपुर तहसील परिसर में शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकान्त राय, एसडीएम नरेंद्र गंगवार एवं तहसीलदार सजंय कुमार कुशवाहा के हाथों क्षेत्र के चिन्हित पात्रों को कम्बल वितरित किया गया।
माहुल और फूलपुर नगर सहित तहसील क्षेत्र में स्थित कुल 397 गांवों में 60 गांवों से चिन्हित किए गए 800 गरीब व असहाय महिला एवं पुरुषों को शासन के निर्देश पर कम्बल का वितरण किया गया। कुल 397 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष कुल 800 कम्बलों का वितरण ऊंट के मुह में जीरा साबित हुआ। वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकान्त राय ने कहा कि शासन के द्वारा जो भी कम्बल भेजा गया है, सूची के अनुसार उसे वितरित किया जा रहा है। जिनका नाम सूची में नही है उनकी सूची बनाकर उन्हें भी आगामी दिनों में कम्बल वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष हनुमंत सिंह एवं संचालन तहसीलदार सजंय कुमार कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सुशील कुमार व आदर्श सिंह, जिलामंत्री दिलीप सिंह बघेल, रानुप्रताप राणा, सूरज अग्रहरि, अखिलेश आर्य, राकेश पाण्डेय, राममणि यादव, रामजीत, नागेन्द्र तिवारी, अमित, सौरभ राय, राजेश पाण्डेय, प्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)