आजमगढ़: पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सहित तीन पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

Youth India Times
By -
0

वेलकम ढाबा पर हुई घटना में 2 और छेड़खानी और दुष्कर्म मामले में एक अभियुक्त शामिल
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने विभिन्न आपराधिक घटनाओं में फरार चल रहे तीन अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया। इन अभियुक्तों में एक पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भी शामिल है जो वेलकम ढाबे पर हुई मारपीट मामले में फरार चल रहा है।

विदित हो कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 18 नवम्बर को शाह आलम पुत्र मोहम्मद वकील निवासी लोहरा ने थाना पर लिखित तहरीर सौंपकर आरोप लगाया कि 17 नवम्बर को रात्रि लगभग 11.45 बजे वह अपने वेलकम ढाबा जमुड़ी बाजार में काउन्टर पर बैठा हुआ था। उसी समय ढाबे पर रंगीला यादव पुत्र सूर्यभान यादव, वरूण यादव पुत्र सूर्यभान यादव आदि 12 लोग खाना खाने आये, खाने का पैसा न देने की बात को लेकर वादी व ढाबे के कर्मचारियों को गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गयी जिसमें ढाबे के कर्मचारियों को काफी चोंटे आयी। उन लोगों द्वारा ढाबे को तोड़-फोड़ करके क्षत्रिगस्त किया गया तथा कैश काउन्टर से पैसे निकाल लिये। मामले में थाना मुबारकपुर द्वारा साक्ष्यों के आधार पर विभिन्न धाराओं में रंगीला यादव, वरूण यादव सहित 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में 18 नवम्बर को 10 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। फरार चल रहे अभियुक्त रंगीला यादव और वरूण यादव (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डीएवीपीजी कालेज) पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 25-25 हजार का इनाम घोषित करते हुए मुकामी थाने को उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया।
इसी क्रम में थाना कप्तानगंज क्षेत्र की किशोरी के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म की घटना में फरार चल रहे अभियुक्त इसरार पुत्र समसुद्दीन निवासी जलालपुर जगनन्दनपट्टी थाना कप्तानगंज की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार का नकद पुरस्कार घोषित किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)