आजमगढ़: सात विद्यालयों की मान्यता निरस्त, 20 की कार्रवाई गतिमान

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। यूपी बोर्ड से संबद्ध मंडल के सात विद्यालयों की मान्यता निरस्त कर दी गई है तो वहीं 20 विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई गतिमान है। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल की ओर से आजमगढ़ मंडल के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को ऐसे स्कूलों की सूची भेजी गई है। ताकि 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण के दौरान इन स्कूलों को सेंटर न बना दिया जाए। इन उक्त स्कूलों में से सात की मान्यता वापस ली जा चुकी है।
जानकारी मुताबिक आजमगढ़ मंडल के तीनों जिले बलिया, मऊ व आजमगढ़ में कुल 1888 विद्यालय संचातिल होते हैं। यदि विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो आजमगढ़ में संचालित 764 विद्यालयों में 97 वित्त पोषित, 23 राजकीय व 644 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। वहीं मऊ जिले में कुल 517 विद्यालय संचालित होते हैं जिसमें राजकीय के 16, वित्त पोषित के 67 व वित्त विहीन 436 विद्यालय शामिल हैं। इसी प्रकार बलिया में कुल 607 विद्यालय संचालित हैं, जिसमें राजकीय के 32, वित्त पोषित 92 व वित्त विहीन 483 विद्यालय शामिल हैं। विभाग की मानें तो बोर्ड द्वारा जारी सूची में मंडल के कुल 27 विद्यालयों के नाम शामिल है। जिसमें सात विद्यालयों की मान्यता वापस ली गई है। जबकि 20 स्कूलों के प्रकरण लंबित हैं। कुछ विद्यालय ऐसे भी हैं जो परीक्षा के दौरान नकल कराते हुए पकड़े गए थे। वहीं कुछ मामले ऐसे भी है जिनमें जिला विद्यालय निरीक्षक, संयुक्त शिक्षा निदेशक और बोर्ड के स्तर से मान्यता वापस लेने की संस्तुति की गई है, शासन से अनुमति मिलने का इंतजार किया जा रहा है। उक्त विद्यालयों को बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र नहीं बनाया जाएगा।
इन विद्यालयों की वापस ली गई मान्यता
आजमगढ़ - आदर्श उमा विद्यालय चांदपुर कुसमहरा।
------
मऊ - चौधरी चरण सिंह राम नगीना स्वधीन बालिका उमा विद्यालय रामपुर बेलौली, जितेंद्र सिंह चौहान शिक्षण सेवा संस्थान इटौरा व किसान इंटर कालेज मीरपुर रहीमाबाद।
------
बलिया - अंबिका सिंह इंटर कालेज रघुनाथ नगर कर्णछपरा, ओम इंटर कालेज डिहवा, स्व. धर्मदेव इंटर कालेज रौराचवन रसड़ा।
-------------------
इन विद्यालयों पर कार्रवाई गतिमान---
आजमगढ़ - बाबू बागेश्वर स्मारक कृष्णा इंटर कालेज बागेश्वर नगर, श्री सत्यसेवा आदर्श इंटर कालेज मालटारी।
------
मऊ - हरिवंश मेमोरियल इंटर कालेज पाती रोड मधुबन, बाबा सरजू दास इंटर कालेज करजौली मऊ, रामधनी शिक्षण संस्थान इंटर कालेज रसूलपुर पलीगढ़ मऊ, श्रीमती इंद्रिरा गांधी इंटर कालेज पदमीडाढ़ मऊ, गुरु जगदीश सिंह बैजनाथ पहलवान इंटर कालेज सरावां मऊ, श्रीमती उर्मिला देवी शिक्षा निकेतन प्रशिक्षण संस्थान उमा विद्यालय बगली पिजड़ा मऊ, महात्मा बुद्घ समाज कल्याण इंटर कालेज भीटी मऊ, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद हाई स्कूल सलेमपुर रामपुर मऊ, बाबा जगदेवदास इंटर कालेज पकड़ीताल ओजीपुर मऊ, जितेंद्र सिंह चौहान शिक्षण सेवा संस्थान इटौरा मऊ व किसान इंटर कालेज मीरपुर रहीमाबाद मऊ।
--------
बलिया- दशरथ इंटर कालेज खैराखास तुतीपार बलिया, सूरज किसान इंटर कालेज चिलकहर बलिया, राम लखन इंटर कालेज बाहरपुर चेतपुरा भीमपुरा-1 बलिया, सुखपुरा पब्लिक इंटर कालेज सुखपुरा बलिया, श्री पचेव देवी राजमुनी देवी इंटर कालेज बिगही बहुआरा बलिया, बिशेन उमा विद्यालय छिब्बी, डीआरआर उमा विद्यालय अवराई खुर्द बलिया, मां लचिया मूरत उमा विद्यालय पशुहारी व महराजी देवी स्मारक इंटर कालेज किडिंहरापुर।
-------------------
बोर्ड सचिव की ओर से विद्यालयों की सूची जारी की गई है। कुछ विद्यालयों की मान्यता वापस ले ली गई है तो वहीं कुछ विद्यालयों पर कार्रवाई गतिमान है। उक्त विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। सूची से मिलान कर लिया गया है।- उमेश कुमार त्रिपाठी, डीआईओएस।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)