आजमगढ़: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को यथार्थ पर लाने को संकल्पित-अनुराग त्रिपाठी

Youth India Times
By -
0

सर्वोदय पब्लिक स्कूल, हरबंशपुर, आजमगढ़ में सीबीएसई के सेक्रेटरी का किया गया स्वागत
सीबीएसई के सेक्रेटरी ने शिक्षकों के साथ पैडागॉजी के सिद्धांतों तथा आर्टिफिशिल इंटेलिजेन्स के बारे में की विस्तृत चर्चा
आजमगढ़। सर्वोदय पब्लिक स्कूल, हरबंशपुर, आजमगढ़ में सी0बी0एस0ई0 के सेक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी के आगमन पर स्कूल के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। स्कूल के बैंड बाजे और मार्च पास्ट तथा स्वागत गीत के साथ उनका भव्य सम्मान किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश कुमार उपाध्याय तथा विद्यालय की निदेशिका श्रीमती कंचन यादव ने बुके देकर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर जिले से सम्मानित प्रबंधकगण देवी प्रसाद मौर्य, राम अवध यादव, विनोद कुमार यादव, अयाज खान, मो0 सादिक, संजय पाठक, कृष्ण मोहन त्रिपाठी, विजय बहादुर सिंह, शिव गोविंद सिंह, आलोक पाण्डेय, राजेश यादव, रमाकांत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

सीबीएसई के सेक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी ने विद्यालय के शिक्षकों के साथ भी कुछ पल बिताये और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की तथा आज के संदर्भ में पैडागॉजी के सिद्धांतों तथा आर्टिफिशिल इंटेलिजेन्स के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को यथार्थ पर लाने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे तथा अनुराग त्रिपाठी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)