ड्रग्स लेने के आरोप में डाक्टर महिला मित्र के साथ गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

ड्रग्स के ओवरडोज लेने की वजह से महिला गंभीर हालत में हास्टिपल में भर्ती
वाराणसी। अधिक मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग्स लेने के आरोप में गोवा पुलिस ने वाराणसी के डाक्टर अभिषेक विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया है। उनके साथ उनकी पारिवारिक महिला मित्र को भी पकड़ा है। ड्रग्स के ओवरडोज लेने की वजह से महिला गंभीर हालत में हास्टिपल में भर्ती है। पुलिस उन्हें ड्रग्स उपलब्ध कराने वाले ड्रग पैडलर की तलाश कर रही है। सप्लायरों के बारे में पूरी जानकारी जुटाने में लगी है। गोवा पुलिस के अनुसार वाराणसी निवासी 40 वर्षीय हृदय रोग विशेषज्ञ डा. अभिषेक, पारिवारिक मित्र दिल्ली की फाइनेंसियल एडवाइजर 32 साल की सारा खान और अन्य दोस्तों के साथ मुम्बई से गोवा जाने की योजना बनाई थी। अन्य दोस्त तो इस दौरान नहीं आए लेकिन शनिवार को डा. अभिषेक और सारा गोवा गए चले गए। दोनों उत्तरी गोवा के पांच सितारा रिसार्ट में ठहरे थे। बाद में दोनों वागतोर में एक पार्टी के दौरान दोनों ने ड्रग्स लिया था। नाचने गाने के दौरान पार्टी में ही सारा खान गिर पड़ी और उल्टी करने लगी। इसके बाद दोनों ने होटल जाने की योजना बनाई। भोर में सोने गए और जब डा. अभिषेक की नींद खुली तो उसने देखा कि सारा खान बाथरूम के फर्श पर अचेत पड़ी है। डाक्टर होने के नाते अभिषेक ने प्रारंभिक इलाज किया लेकिन कोई लाभ नहीं होने पर होटल कर्मियों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंडोलीम ले गए।
प्रारंभिक इलाज के बाद महिला मित्र को लेकर पणजी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक सूचना के अनुसार वह महिला मित्र वेंटिलेटर पर है। हालांकि, उसकी हालत में सुधार हो रहा है। जांच अधिकारियों के अनुसार दोनों को एक ड्रग पैडलर ने उन्हें ड्रग्स का टेबलेट दिया था। इसे दोनों ने एक साथ लिया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार करेगी ताकि ड्रग्स सप्लायरों के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)