आजमगढ़: अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए रेलवे की नायाब पहल

Youth India Times
By -
0

वाराणसी सिटी एवं आजमगढ़ के मध्य एक जोड़ी विशेष गाड़ी का होगा संचालन
आज़मगढ़। रेलवे प्रशासन द्वारा अग्निवीर अभ्यर्थियों के सुविधा के लिए एक नायाब पहल करते हुए वाराणसी सिटी एवं आजमगढ़ के मध्य एक जोड़ी विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय किया है। 05115 आजमगढ़-मऊ-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी वाया सठियांव, मुहम्मदाबाद, खुरहट, मऊ, दुल्लहपुर, औड़िहार 24 से 26 नवम्बर, 2022 तक तथा 05116 वाराणसी सिटी-मऊ-आजमगढ़ विशेष गाड़ी 24 से 26 नवम्बर, 2022 तक वाया औड़िहार, दुल्लहपुर, मऊ, खुरहट, मुहम्मदाबाद एवं सठियांव स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए आजमगढ़ तक चलायी जायेगी। फलस्वरूप 05115 आजमगढ़-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 24 से 26 नवम्बर, 2022 तक आजमगढ़ से 17.30 बजे प्रस्थान कर सठियांव, मुहम्मदाबाद, खुरहट, मऊ, दुल्लहपुर एवं औड़िहार स्टेशनों पर ठहरते हुए 21.30 वाराणसी सिटी पहुँचेगी जबकी 05116 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ विशेष गाड़ी 24 से 26 नवम्बर, 2022 तक वाराणसी सिटी से 23.00 बजे प्रस्थान कर औड़िहार, दुल्लहपुर, मऊ, खुरहट, मुहम्मदाबाद एवं सठियांव स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए 03.00 बजे आजमगढ़ पहुँचेगी। इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 08 कोच लगाये जायेंगें। उक्त जानकारी अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी ने दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)