आजमगढ़: विद्यालय प्रबंधक के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांग

Youth India Times
By -
0

थानाध्यक्ष रौनापार पर प्रबंधक के दबाव में आकर पीड़ित पर ही मुकदमा दर्ज करने का लगाया आरोप
मांग नहीं पूरी होने पर कलमबंद हड़ताल की चेतावनी
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट की बैठक संगठन के जिला कार्यालय मुकेरीगंज पर जिलाध्यक्ष डा. जयशंकर मिश्र की अध्यक्षता में रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जिलामंत्री पंकज कुमार सिंह ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डा. जयशंकर मिश्र ने कहा कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधक तानाशाही रवैया अपना रहे है। उन्होंने कहाकि आदर्श इंटर कालेज बरडीहा के प्रबंधक द्वारा विद्यालय के सहायक अध्यापक अरविन्द सिंह को मारा-पीटा गया और प्रबंधक के दबाव में थानाध्यक्ष रौनापार ने पीड़ित अरविन्द सिंह पर ही एफआईआर दर्ज कर लिया है। जिलाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि विद्यालय प्रबंधक के ऊपर एफआईआर दर्ज किया जाए नहीं तो पूरे जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में कलम बंद हड़ताल शुरू की जाएगी। बैठक को संबोधित करते हुए जिलामंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि नगर निकाय के चुनाव में माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों का नाम मांगा गया है जो कहीं से भी उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि छात्र एवं छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा जल्द ही शुरू होने वाली है तथा बोर्ड परीक्षा भी काफी नजदीक है, ऐसे में जिला प्रशासन के पास अन्य विभागों के कर्मचारी उपलब्ध है जिनसे नगर निकाय का चुनाव सम्पन्न कराया जा सकता है। जिला मंत्री ने जिलाधिकारी से मांग किया कि छात्र एवं छात्राओं के भविष्य को देखते हुए अध्यापकों को नगर निकाय चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाए। कोषाध्यक्ष अबरार अहमद ने कहा कि संगठन वर्षाे पहले से अध्यापकों द्वारा वर्ष 2018 और 2019 में किए गए मूल्यांकन, पारिश्रमिकी के भुगतान की मांग कर रहा है लेकिन वह आज तक नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में मूल्यांकन का कार्य किए अध्यापकों का पारिश्रमिकी कई माह पूर्व, जिला विद्यालय निरीक्षक के खाते में आ चुका है लेकिन कार्यालय की उदासीनता के कारण अद्यतन तक भुगतान नहीं किया गया है, जिसे लेकर शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है और वह कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है। बैठक में संरक्षक रामजन्म सिंह, शेर बहादुर सिंह यादव, अमित श्रीवास्तव, इन्द्रजीत राम, एमसी ब्राडवे, बेलाल अहमद, सतीश श्रीवास्तव, कोमल यादव, रामप्यारे यादव, जामवंत निषाद, मोहम्मद रजा, महमूद इरफान, फरहान अहमद, लुकमान, सालिम, राधेश्याम राजभर, अतुल सिंह, अनिल चतुर्वेदी, दिनेश प्रताप सिंह प्रधानाचार्य सहित आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)