आजमगढ़: भाजपा नेता संग कांशीराम आवास के लोग पंहुचे डीएम ऑफिस

Youth India Times
By -
0

जर्जर आवासों की मरम्मत, हर घर नल से जल, सड़क गड्ढामुक्त कराने को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़। सोमवार को कांशीराम आवास के दर्जनों लोगों के साथ भाजपा जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी से मिलकर इनकी समस्याओं को उठाया। भाजपा नेता ने पुरानी जेल के सामने स्थित कांशीराम कालोनी के जर्जर आवासों की मरम्मत, हर घर नल से जल,सड़क गड्ढामुक्त कराने की मांग कर डीएम को ज्ञापन सौंपा।
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि आज़मगढ़ शहर में पुरानी जेल के सामने स्थित कांशीराम आवास में दर्जनों कुष्ठ रोगी व अत्यंत गरीब लोग रहते हैं, इन्हें यहां आवास मिला हुआ है, यहां पर बने आवास पुराने हो जाने के कारण इनकी छत जर्जर हो चुकी हैं, दीवारों के प्लास्टर निकल चुके हैं, लगभग सभी आवास जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो चुके हैं, जिनकी मरम्मत की अत्यंत आवश्यकता है। यहां निवास करने वाले कुष्ठ रोगी ज्यादातर बेरोजगार है इनकी शारीरिक अक्षमता के कारण जीवनोपार्जन कर पाना ही बहुत बड़ी बात है, ऐसे में स्वयं से ये लोग मरम्मत नही करा सकतें तथा आवास के पास ही पानी की दो बड़ी टंकी है लेकिन इनके घरों में आजतक पानी का कनेक्शन नही हुआ है, इनको हर घर नल योजना से लाभान्वित करने का अनुरोध किया गया। ज्यादातर कुष्ठ रोगी ट्रायसाईकल से चलते हैं, आवास से बंधे तक जाने वाली सड़क जर्जर हालत में है जिसके कारण कई बार यह लोग ट्राय साईकल से गिर कर चोटिल हो चुके हैं, इसको गड्ढा मुक्त कराने का अनुरोध किया गया। बताया जिलाधिकारी ने स्वतः संज्ञान लेकर यहां निवास करने वाले सैकड़ो लोगों को उपरोक्त लिखित समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मयंक श्रीवास्तव, रविशंकर राय मोनू, अरुण राय, प्रिंस यादव ,अमित श्रीवास्तव ,भीमा, अकबर अली, मीरा, देवराज, मंजू, नारायण, सावित्री सहित दर्जनों कांशीराम आवास के निवासी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)