आज़मगढ़: बंदरों के आतंक से शहरवासियों को जल्दी मिलेगी मुक्ति-अपर जिलाधिकारी

Youth India Times
By -
0

भाजपा नेता के अनुरोध पर प्रशासन ने सामाजिक संगठनों संग की बैठक
बंदरों को पकड़ कर जिले की सीमा के बाहर जंगलों में छोड़ने की है योजना
आजमगढ़। सूरज प्रकाश श्रीवास्तव जिला महामंत्री भाजपा के अनुरोध पर आज कलेक्ट्रट सभागार आज़मगढ़ में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई जिसमें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आज़ाद भगत सिंह ने कहा कि आज़मगढ़ शहर में बंदरों की समस्या बहुत ज्यादा है, इसको सबके साथ मिलकर के योजना बनाकर प्राथमिकता के आधार पर बंदरों के उत्पात से शहर को मुक्ति दिलानी है इसके लिए वन संरक्षक आज़मगढ़ वृत्त, प्रभागीय वन अधिकारी , तहसीलदार सदर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने व शीर्ष अधिकारियों से अनुमति लेने के लिए कहा गया है, इस महीने में ही समय सीमा के अंदर ही बन्दरो के आतंक से शहरवासियों को मुक्ति मिल जाएगी।
जिला महामंत्री भाजपा सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि बंदरों को एक जगह से दूसरे जगह परिवहन करने में उनके खाने के लिए केला, मूंगफली, चना की व्यवस्था ज्यादा से ज्यादा मात्रा में सामाजिक संगठनों के द्वारा एकत्रित किया जाएगा जिससे बंदरो को खाने के लिए दिक्कत न हो, बंदरों को बिना किसी नुकसान के पकड़कर जिला की सीमा से बाहर जंगलों में छोड़ा जायेगा इसका अधिकारियों से अनुरोध किया गया है।
यह प्रकरण बहुत महत्वपूर्ण है, बंदरों के आतंक के कारण लोग लाखों रुपए खर्च कर घर में जाली लगवाने के लिए मजबूर हैं, बच्चे खेलने के लिए नही निकल पा रहें, लोग बंदरों के दौड़ाने से डर के कारण छत से गिर रहें हैं, यातायात में छीना झपटी के कारण लोगों बेहद परेशान हैं। इसीलिए अपर जिलाधिकारी से वार्ता किया गया था कि यह प्रकरण नितांत आवश्यक है इसको प्राथमिकता के आधार पर निपटाना आवश्यक है। इस अवसर पर स्वाभिमान मंच जिलाध्यक्ष विकास तिवारी, हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष विक्रांत सिंह, विपिन सिंह, गांधीगिरी टीम से विवेक पाण्डेय, भारतीय जनता युवा मोर्चा के चंद्रहास राय भोलू, अमन श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, रवि यादव, सुपर ग्रेविटी क्लासेस के अक्षत राय, राज सिंह, अरुण मौर्या , सौरभ राय सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)