आजमगढ़: डीपीआरओ ने 27 कर्मचारियों का रोका वेतन

Youth India Times
By -
0

निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर मौजूद न होने पर की कार्रवाई
आजमगढ़। अपने दायित्व का निर्वहन न करने पर जिले में 27 कर्मचारियों पर गाज गिर गई है। एडीओ पंचायत के निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर मौजूद न होने के कारण डीपीआरओ ने 27 कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी है। आजमगढ़ के सभी गांवों में अक्टूबर माह में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई कर्मचारियों की कलस्टर वार गांवों में सफाई के लिए ड्यूटी लगाई गई थी। ब्लाक के एडीओ पंचायत ने गांवों में जब आकस्मिक निरीक्षण किया,तो कहीं पर कर्मचारी मौजूद मिले तो सफाई ही नहीं किए थे। जबकि कई कर्मचारी तो ड्यूटी से ही गायब मिले। ऐसे में डीपीआरओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने 27 कर्मचारियों में से किसी का एक दिन का तो किसी को दो दिन का और किसी के अक्टूबर माह के पूरे वेतन पर रोक लगा दिया है। जिन कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाया गया है,उसमें महराजगंज ब्लाक में तैनात अवधेश कुमार, सुग्रीव कुमार, अरबिंद कुमार,रामकिशुन, सुनील कुमार यादव की ड्यूटी जमालपुर गांव में लगाई गई थी। निरीक्षण के दौरान ये सभी कर्मचारी पंचायत भवन पर मौज से बैठे हुए मिले थे। इनके 15 और 16 अक्टूबर के वेतन पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा हरैया ब्लाक के सिराही गांव में सफाई कर्मचारी बंगाली के 13 अक्टूबर के वेतन पर रोक लगाई गई है। लालगंज ब्लाक के दौना गांव में ड्यूटी से गायब रहने पर दिनेश कुमार सफाई कर्मचारी के अक्टूबर माह के वेतन पर रोक लगाई गई है। वहीं बिलरियागंज ब्लाक के छिछोरी ग्राम पंचायत में निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई का काम न किए जाने पर ललिता देवी और श्रीनगर में सफाई न होने पर मालती देवी के अक्टूबर माह के वेतन पर रोक लगाया गया है। बिलरियागंज ब्लाक के ही ग्राम पंचायत जेहरा पिपरी में आकांक्षा गौतम, मिट्ठू राम, लालमन, मंदूरी में सुनीता भारती, सूर्य प्रकाश, रविंद्र कुमार, बिंदवल गांव में अखमल, कुमार नीलम, जलालुद्दनी, सुरेंद्र यादव, विपिन कुमार, छिछोरी गांव में इंतेखाब , शंभू प्रसाद, श्रीनगर में साधुरी देवी, जितेंद्र निषाद, गठवल गांव में संजय सोनकर, मैगापुर गांव में संजय राम, ज्ञानती निषाद के भी एक-एक दिन के वेतन पर रोक लगा दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)