डिप्टी कमिश्नर गिरफ्तार, 2.44 करोड़ रुपये गबन का आरोप

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा ने बुधवार को गबन के आरोप में उपायुक्त राज्यकर (एसजीएसटी) मुन्नीलाल को गिरफ्तार कर लिया। उनके ऊपर बिजनौर में तैनाती के दौरान 2.44 करोड़ रुपये गबन का आरोप है।
इसकी शिकायत पर एजेंसी जांच कर रही थी। उन्होंने यह गबन बिजनौर जिले में तैनाती के दौरान की। जब वह वहां के फागूवाला चेकपोस्ट पर कार्यरत रहे।
सूत्रों के मुताबिक उन्होंने पश्चिम बंगाल, उड़ीसा व झारखंड से आने वाला लौह अयस्क चेक पोस्ट नौबतपुर से उनके गलत तरीके से कागज (बहती) तैयार करते थे।
उन्होंने भागूवाला चेकपोस्ट के रास्ते से उत्तराखंड के लिए जाने वाले माल को नौबतपुर चेकपोस्ट द्वारा बहती जारी कर दिया था। जिसमें दिखाया गया कि समस्त लौह धातु का उपयोग उत्तर प्रदेश सीमा में किया गया।
इस कार्रवाई से करीब ढाई करोड़ रुपये को आपस में बांटकर गबन कर लिया गया। इस मामले में जांच में मुन्नीलाल दोषी पाए गए। डीजीपी ईओडब्ल्यू डॉ. आरके विश्वकर्मा द्वारा एसपी हबीबुलहसन के नेतृत्व में गठित टीम ने मुन्नीलाल को जांच के बाद गिरफ्तार किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)