आजमगढ़: बड़े भाई के दस्तावेज लगाकर 24 वर्षों से शिक्षक की नौकरी करने वाला गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने थाने में दी थी तहरीर, बीते फरवरी माह से चल रहा था फरार
आजमगढ़। जनपद की फूलपुर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज लगाकर 24 वर्षों से नौकरी करने वाले शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि 11 जुलाई 2022 को खण्ड शिक्षा अधिकारी पवई पूजा पाठक द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि गोबिन्द पाण्डेय पुत्र त्रिलोकी नाथ सा0 हुसेपुर थाना अतरौलिया आजमगढ़ सही नाम पता- विजय कुमार पाण्डेय द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय फदगुदिया शिक्षा क्षेत्र पवई में कार्यरत है। खण्ड शिक्षा अधिकारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया, मामले में विवेचना उ0नि0 हीरेन्द्रप्रताप सिंह द्वारा की जा रही है।

मामले में मुखबिर की सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक हीरेन्द्र प्रताप सिंह ने अम्बारी चौराहे के जनता इण्टर कालेज के पास से अभियुक्त विजय कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह अपने बड़े भाई गोविन्द पाण्डेय के नाम पर उनके सार्टीफिकेट की कूट रचना कर सन 1998 से सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी कर रहा था। विभागीय जाँच बैठी तो फरवरी 2022 से स्कूल छोड़ कर भाग गया और छिपकर कर अपना जीवन यापन कर रहा था.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)