बसपा सांसद का लखनऊ वाला बंगला भी कुर्क

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। मुख्तार अंसारी के भाई बसपा सांसद अफजाल अंसारी का लखनऊ के डालीबाग स्थित बंगला शुक्रवार को कुर्क कर लिया गया। गाजीपुर से पहुंची पुलिस टीम ने पहले बंगले को खाली कराया इसके बाद ढोल नगाड़ा बजाने और नोटिस चिपकाने के बाद बंगले पर अपना ताला लगा दिया। इस दौरान गाजीपुर पुलिस की मदद के लिए लखनऊ के हजरतगंज पुलिस भी मौजूद रही। यह सम्पत्ति अफजाल की पत्नी फरहत अंसारी के नाम है। इसकी कीमत 12 करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गई है। गाजीपुर के डीएम ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14-एक के तहत दिये गये आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है।
मूल रूप से गाजीपुर के मुहम्मदाबाद, युसुफपुर निवासी अफजाल ने अपनी पत्नी फरहत के नाम 6600 वर्ग फीट का यह भवन 1998 में बनवाया था। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक सम्पत्ति कुर्क करने से पहले इलाके में मुनादी करवाई गई। इसके बाद सम्पत्ति सीज कर दी गई। यह सम्पत्ति अवैध तरीके से अर्जित की गई थी।
इस बारे में जांच के बाद गाजीपुर डीएम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई करने का आदेश दिया था। एहतियात के तौर पर हजरतगंज कोतवाली से भारी पुलिस बल भी भेजा गया था। एसीपी हजरतगंज ने बताया कि सम्पत्ति सीज कर गाजीपुर पुलिस लौट गई। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करवायी गई है।
पुलिस अफसरों का कहना है कि अफजाल अंसारी के परिवार की सम्पत्ति का पूरा ब्योरा तैयार करवाया जा चुका है। पिछले कुछ महीनों में अफजाल की 75 करोड़ रुपये से अधिक की सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है। अभी कुछ और सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई होनी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)