आजमगढ़: कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के नाम पर धनउगाही का आरोप

Youth India Times
By -
0

छात्र नेताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंप परीक्षा की शुचिता बनाए रखने की मांग किया
आजमगढ़। कोर्स आन कंप्यूटर कान्सेप्ट्स (सीसीसी) के लिए अधिकृत एकमात्र परीक्षा केंद्र संचालक पर अभ्यर्थियों से परीक्षा में पास कराने के नाम पर धनउगाही किए जाने का आरोप लगाते हुए छात्र नेताओं ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप परीक्षा की शुचिता बनाए रखने की मांग की है। इस मामले में पूर्व छात्र नेता शौर्य सिंह कौशिक का आरोप है कि सीसीसी की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से लगातार वर्षों से इस बात की शिकायत मिलती रही है कि आजमगढ़ व मऊ जिले के अभ्यर्थियों के लिए बनाया गया उमा इलेक्ट्रॉनिक इंस्टीट्यूट एकमात्र परीक्षा केंद्र अधिकृत किया गया है। जहां सीसीसी परीक्षा के समय नकल कराने के नाम पर छात्रों से धन उगाही की जाती है। अपने स्तर से इसको रोकने के कई प्रयास किये लेकिन स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है। जिसके सम्बन्ध में सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन दिया गया।
अश्वनी मिश्रा व विनीत सिंह रिशु ने कहा कि सामाजिक उत्थान के कार्यों से लगातार जुड़े रहने के कारण अब हम छात्रों को ऐसा महसूस हुआ कि योग्य और मेधावी छात्रों के भविष्य और सरकार की स्किल्ड इंडिया की मंशा को साकार करने के लिए इसकी सूचना डीएम के माध्यम से प्रदेश सरकार तक पहुंचाना अत्यंत आवश्यक हो गया है। केंद्र संचालक के रवैये और लगातार दशकों से इसी एक इंस्टीट्यूट को परीक्षा केंद्र बनाए रखे जाना इस बात का प्रमाण प्रतीत होता है कि इस असामाजिक, अनैतिक और गैरकानूनी कृत्य में केंद्र संचालक के साथ परीक्षा नियंत्रक के साथ ही अन्य लोग भी इस कृत्य में शामिल हैं। छात्रनेताओं ने कहा कि सीसीसी पास करना कई नौकरियों के लिए अनिवार्य पात्रता है। इस कारण से भी इसका महत्व बढ़ जाता है। यह परीक्षा और इसकी सुचितापूर्ण प्रमाणपत्र भारत सरकार की स्किल्ड इंडिया मिशन के लिए एक मजबूत कड़ी है। अगर कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित इस बेहद ही महत्वपूर्ण परीक्षा में अनुचित तरीके से अयोग्य छात्र पास होकर नौकरी पाने में सफल होते रहेंगे तो यह भारत सरकार के स्किल्ड इंडिया के सपनो पर एक कुठाराघात साबित होगा। साथ ही इस प्रकार के प्रलोभन से योग्य छात्रों का भविष्य भी प्रभावित होगा। डीएम को ज्ञापन सौंपने वालों में विनीत सिंह रिशु, अश्वनी मिश्रा, शौर्य सिंह कौशिक, पार्थ दुबे, मोनू विश्वकर्मा, शतिष यादव, जगदीप आदि लोग शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)