रामलीला मंच पर बार-बालाओं का फिल्मी गाने पर डांस

Youth India Times
By -
0

एक-एक ठुमके पर हुई नोटों की बारिश
बदायूं। रामलीला और रासलीला जैसे मंच पर बार-बालाओं को बुलाकर फिल्मी गानों पर ठुमका लगवाना अब आम होता जा रहा है। रोक के बावजूद इस तरह के नजारे अक्सर देखने को मिल ही जाते हैं। हैरान करने वाली बात तो यह है कि फुहड़ता वाले इस कार्यक्रम में पुलिस वालों की भी ड्यूटी लगाई जाती है। लोग भी मजे लेकर डांस देखते हैं और उनके पर नोटों की बारिश करते हैं। ऐसा ही एक नजारा यूपी के बदायूं जिले में देखने को मिला है। यहां रामलीला कमेटी के तत्वावधान में हो रहे रामलीला मंच पर नर्तकियों का फूहड़ डांस भी हो रहा है। शनिवार की रात रामलीला मंच पर हो रहा डांस का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में पुलिस भी नर्तकियों के डांस में ड्यूटी पर तैनात दिखाई दे रही है। रामलीला हो या फिर मेला जिसमें रंगारंग कार्यक्रम के नाम पर नर्तकियों का पूरी तरह प्रतिबंधित है। वहीं रामलीला कमेटी वीडियो वायरल होने पर जवाब नहीं दे सकी। मंच पर मनोरंजन की बात स्वीकार कर रही है। रामलीला मंच पर दिन में कृष्णलीला व रात को रामलीला का मंचन होता है। वहीं रामलीला के बाद रात दो बजे के बाद मनोरंजन व रंगारंग कार्यक्रम के नाम फूहड़ डांस शुरू हो जाता है। जिसमें शहर के तमाम लोग मेहनत की कमाई नर्तकियों के डांस पर लुटाते हैं। पुलिस कर्मी फूहड़ डांस को रोकने की जगह आनंद उठाते हैं। बीती रात जब इस डांस पर नर्तकियों ऊपर नोट उड़ाते हुए एक वीडियो वायरल हुई तो हड़कंप मच गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)