आजमगढ़: प्रशिक्षण से अनुपस्थित आठ शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण

Youth India Times
By -
0

बीईओ हरैया ने स्पष्टीकरण न देने पर वेतन रोकने की दी चेतावनी
हरैया बीआरसी में चल रहा निपुण भारत मिशन का प्रशिक्षण
रिपोर्ट-धीरेन्द्र सिंह धीरू
आजमगढ़। ब्लाक संसाधन केंद्र हरैया में निपुण भारत मिशन के तीसरे चरण के प्रशिक्षण का शनिवार को बीईओ ने निरीक्षण किया। प्रशिक्षण में आठ शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जिस पर नाराज़गी जताते हुए बीईओ ने तत्काल स्पष्टीकरण मांगा। स्पष्टीकरण न देने पर उक्त शिक्षकों का वेतन काटने का निर्देश दिया।
सगड़ी तहसील के बीआरसी हरैया का चार दिवसीय निपुण भारत मिशन का प्रशिक्षण महादेवी इंटर कालेज बनकटा में चल रहा है। इसमें दो शिफ्ट में 50-50 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। शनिवार को तीसरे चरण के प्रशिक्षण का खंड शिक्षा अधिकारी रविता राव ने निरीक्षण किया। इस दौरान आठ शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इस पर नाराज़गी जताते हुए बीईओ ने सभी आठ शिक्षकों से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने स्पष्टीकरण न देने पर उक्त शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने की चेतावनी दिया। बीईओ रविता राव ने कहाकि निपुण भारत प्रशिक्षण में कुल 600 अध्यापको व शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बाल वाटिका कक्षा-1 से 3 तक के बच्चों में भाषाई एव गणितीय दक्षता विकसित करने के लिए किया जा रहा है। शिक्षक समय से उपस्थित होकर प्रशिक्षण लें। दो वर्ष के अंदर निपुण भारत लक्ष्य को हम प्राप्त कर सकते है और जनपद में हरैया ब्लाक को आगे बढ़ा सकते है। इस मौके पर प्रशिक्षक कंतकिशोर दुबे, आलोक राय, रामनिवास यादव, संजय सिंह, रामाशीष यादव, आलोक कुमार सिंह राठौर, असहद खान, विवेकानंद राय, जयशंकर सिंह, शैलेश यादव, बलिराम सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)