आजमगढ़ : पढ़ने की जगह बालिकाओं से उठवा रहे ईंट, देखें वीडियो

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। रानी की सराय कस्बा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बालिकाओं के रात के समय ईंट उठाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते हुए वीडियो रविवार को वायरल हो गया। मामले की शिकायत अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री धर्मेंद्र कुमार सरोज ने आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ से की है। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त विद्यालय में भोजन, दूध, एवं फल का वितरण में भी गड़बड़ी की जाती है। शिकायत पर वह लोग स्कूल पर पहुंचे तो परिचारक ने बताया स्कूल बंद है। बीईओ को फोन किया गया तो पता चला कि स्कूल खुला है और यह आवासीय विद्यालय है। यहां किसी की छुट्टी नहीं होती है। इस दौरान कई खामियां पाई गई। धमेंद्र ने आरोप लगाया कि रात में स्कूल की लड़कियों से ईंट ढुलाई का कार्य रेलवे स्टेशन के पास से लेकर स्कूल तक कराया जा रहा है। इसका भी विडियो साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत है। इससे बीईओ को भी अवगत कराया गया है। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अतुल कुमार सिंह, बीएसए अतुल कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि आएगी तो मामले की जांच कराई जाएगी। वीडियो देखकर कह पाना मुश्किल है कि वह कहां का है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)