आजमगढ़ : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर लगाई गई एकता दौड़

Youth India Times
By -
0

आज़मगढ़। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सोमवार को प्राथमिक विद्यालय सठियांव प्रथम के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई और एकता दौड़ कराया गया। बच्चों द्वारा सुबह प्रभात फेरी विद्यालय से प्रारंभ होकर सठियांव, सुराई, चौहान बस्ती होते हुए रेलवे स्टेशन से पुनः विद्यालय पर समाप्त हुई। खेल के मैदान में सभी बच्चों ने एकता दौड़ में हिस्सा लिया। पूरे विद्यालय परिवार के द्वारा पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए प्रधानाध्यापक सन्तोष यादव ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को साधारण किसान परिवार में हुआ था। बैरिस्टर की पढ़ाई पूरी करने के बाद पटेल जी देश को आजाद कराने के लिए गाँधी जी के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए। कई बार जेल गए। आजादी के बाद पटेल जी सारी रियायतों को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया। स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री बनाये गए थे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सन्तोष यादव, सहायक अध्यापिका स्वेता श्रीवास्तव, अंजुबाला सिंह, किरन यादव, प्रगति श्रीवास्तव, सुनीता तिवारी,रीना यादव उपस्थित रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)