ग्राम प्रधान ने जेई को पिस्टल लेकर दौड़ाया

Youth India Times
By -
0

आग की घटना की जांच करने गए थे जेई साहब
बांदा। बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के बिलगांव के ग्राम प्रधान ने लाइसेंसी पिस्टल लहराते हुए बिजली विभाग के जेई को दौड़ा लिया। धमकी दी कि दोबारा गांव में दिखाई दिए तो जान से मार दूंगा। पीड़ित जेई की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपित घर से फरार बताया जा रहा है। बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर अल्ताफ हुसैन टीम के साथ बिसंडा क्षेत्र के बिलगांव गांव में अंकित कुमार के घर लगी आग की घटना की जांच करने गए थे। जेई के मुताबिक, प्रधान को इसकी जानकारी हुई तो बाइक से पहुंचे। बाइक खड़ी कर कमर में खोसी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और जान से मारने की नीयत से उसे दौड़ा लिया। ग्रामीणों ने बीचबचाव किया, तब जाकर जान बच पाई। तुम हमारे गांव में आकर चेकिंग करोगे। मारपीट करते हुए दोबारा गांव में आने पर जान से मारने की धमकी दी। जेई ने विभागीय अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को तहरीर दी। सीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बिजली विभाग की टीम बिलगांव जांच करने गई थी। उसी दौरान प्रधान ने अभद्रता व मारपीट की। जेई को पिस्टल लेकर दौड़ा लिया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्राम प्रधान के बाइक खड़े करते हुए पिस्टल निकालकर जेई को धमकी देने का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि जेई ने 20 दिन पहले प्रधान के घर बिजली लोड की जांच की थी। उसी के बाद से प्रधान जेई पर खौर खाए है। आरोपित प्रधान घर से फरार बताया जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)