आजमगढ़ : पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया जनपद का मान

Youth India Times
By -
0

जिले के गंधुपुर निवासी संदीप कुमार चौहान का सब रजिस्ट्रार पद पर हुआ चयन
आजमगढ़। जिले के अजमतगढ़ ब्लॉक के गंधुपुर निवासी संदीप कुमार चौहान ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा पास कर जनपद का मान बढ़ाया है। बता दें कि संदीप कुमार चौहान का चयन सब रजिस्ट्रार के पद पर हुआ है। संदीप चौहान की प्रारंभिक शिक्षा मंडनपुर प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक शिक्षा भावना बुजुर्ग उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट अजमतगढ़ स्थित एक निजी स्कूल में हुई। संदीप ने स्नातक, परास्नातक तथा एलएलबी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया है। इलाहाबाद में शिक्षा पूरी करने के बाद वह सिविल सर्विस की तैयारी करने के लिए दिल्ली चले गए और वही रह कर सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे थे। संदीप ने बताया कि वह यूपीएससी एवं यूपीपीसीएस में प्री और मेंस निकालकर इंटरव्यू तक पहुंचे लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। लेकिन इस बार यूपीपीसीएस में संदीप कुमार ने सफलता हासिल की और उनका चयन सब रजिस्ट्रार पद पर हो गया। संदीप की इस उपलब्धि पर लोग उन्हें और उनके परिजनों को बधाई दे रहे हैं। संदीप ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार गुरुजन मित्रों सगे संबंधियों एवं शुभचिंतकों को दिया। संदीप ने बताया कि विकट परिस्थितियों में भी परिवार के लोगों ने उसे उच्च शिक्षा के लिए इलाहाबाद और दिल्ली जैसे शहर में भेजा। उन्होंने अपने स्वर्गीय दादा जी को याद करते हुए कहा कि उनके कठिन दिनों के संघर्ष को एक आकार देने की कोशिश की थी। संदीप के चयन से उनके परिवार जन भाई यशवंत, प्रदीप और बहन सुषमा सहित समस्त ग्राम वासियों ने खुशी जाहिर की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)