मुलायम के निधन के बाद पहली बार बोले छोटे बेटे प्रतीक

Youth India Times
By -
0

अखिलेश यादव को लेकर यह कहा
प्रयागराज। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनके छोटे बेटे प्रतीक यादव की पहली बार सियासत को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रतीक यादव बुधवार को प्रयागराज में मुलायम सिंह की अस्थियों का विसर्जन करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने अपनी राजनीति में एंट्री पर भी स्थिति साफ की। प्रतीक ने कहा कि नेताजी की सियासी विरासत को अखिलेश भैया ही संभालेंगे। प्रतीक यादव ने कहा कि नेताजी के निधन से उनका व्यक्तिगत और पूरे समाज का बड़ा नुकसान हुआ है। नेताजी की सियासी विरासत को अखिलेश भैया ही संभालेंगे। खुद को लेकर कहा की हम पहले से ही दूसरे कामों में थे और उन्हीं कामों में व्यस्त रहेंगे। सियासत से उनका आगे भी कोई लेना देना नहीं रहेगा। मुलायम के निधन के बाद से पूरा यादव परिवार एक साथ दिखाई दे रहा है। प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं। साधना गुप्ता का निधन इसी साल जुलाई में हुआ था। अपर्णा यादव प्रतीक यादव की पत्नी है। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई थीं। इसके बाद अब माना जा रहा था कि नेताजी के निधन के बाद उनकी राजनीतिक विरासत को लेकर दोनों में रार हो सकती है। हालांकि अब प्रतीक यादव के बयान के बाद माना जा रहा है कि ऐसी स्थिति नहीं बनेगी। सैफई से विशेष विमान से अखिलेश यादव के साथ पूरा यादव परिवार अस्थि विसर्जन करने बुधवार की दोपहर प्रयागराज पहुंचा। हालांकि डिंपल यादव इस दौरान नहीं आईं। हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के डिंपल भी गई थीं। रामगोपाल यादव भी सैफई हवाई पट्टी तक पहुंचे लेकिन प्रयागराज नहीं आए। अखिलेश के साथ बेटा अर्जुन और बेटी अदिती के अलावा चाचा शिवपाल और धर्मेद्र यादव साथ-साथ दिखाई दिए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)