आजमगढ़: भीषण हादसा: तीन मरे, 4 घायल

Youth India Times
By -
0

विंध्याचल से दर्शन कर आटो से लौट रहे श्रद्धालुओं को बेकाबू ट्रेलर ने डिवाइडर तोड़ मारी टक्कर
आजमगढ़।  जिले के बरदह थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे में दुधमुंहे बच्चे समेत तीन लोगों  की मौत हो गई। वहीं आठ लोग घायल हो गए । घायलों में चार की हालत गंभीर बताई गई है। सभी विंध्याचल धाम से मुंडन संस्कार संपन्न कराकर वापस लौट रहे थे। बताते हैं कि विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक अनियंत्रित आटोरिक्शा को अपनी चपेट में लेते हुए बिजली के खंभे से टकरा गया।

निजामाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बनगांव निवासी लालमन राम के एक वर्षीय पौत्र कार्तिक पुत्र पंकज का आगामी 27 अक्टूबर को प्रथम जन्मदिन समारोह धूमधाम से मनाने का परिवार वालों ने निर्णय लिया। समारोह से दो दिन पूर्व बालक का मुण्डन संस्कार संपन्न कराने के लिए मंगलवार की सुबह परिवार के लोग आटोरिक्शा में सवार होकर विंध्याचल धाम के लिए रवाना हुए। आटोरिक्शा में कुल 11 लोग सवार थे। मुण्डन संस्कार संपन्न कराने के बाद शाम को सभी वापस घर के लिए चले। रात करीब साढ़े दस बजे दर्शनार्थियों से भरा आटो बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार स्थित यूबीआई बैंक शाखा के समीप पहुंचा था कि तभी जौनपुर की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर फोरलेन सड़क के बीच बने डिवाइडर को पार करते हुए विपरीत दिशा से आ रहे आटोरिक्शा को अपनी चपेट में लेते हुए सड़क किनारे स्थित विद्युत खंभे से टकरा गया। इस दुर्घटना  में आटो सवार बुरी तरह से जख्मी हो गए। दुर्घटना एवं घायलों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग भागकर मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना देने के साथ सरकारी एंबुलेंस को घटना की सूचना दी गई। आनन -फानन सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजवाया गया। जहां मासूम बच्चे समेत तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मृतकों में कार्तिक (1) पुत्र पंकज, नेहा (17) पुत्री लालमन निवासी ग्राम बनगांव थाना निजामाबाद तथा गामा (55) पुत्र विजय निवासी ग्राम बखरा थाना सरायमीर के निवासी बताए गए हैं। है। घायलों में आटो चालक शिवकुमार (32) व दीपक (22) पुत्रगण दिनेश, पंकज (26) पुत्र पुत्र लालमन, रीमा (22) पत्नी पंकज, गुड़िया (17) पुत्री लालमन, दिव्या (5) पुत्री पंकज, पूनम (18) पुत्री राजमन तथा विपुल (14) पुत्र राजमन निवासी बनगांव सभी एक ही परिवार के बताए गए हैं। गंभीर रूप से घायल चार लोगों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)