आजमगढ़: अपराधी प्रवृत्ति 20 लोगों के खिलाफ हुई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले में अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के क्रम में बीते 48 घंटों के अंदर जनपद के 20 अपराधी प्रवृत्ति लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
गिरोह बंद अधिनियम के तहत पाबंद किए गए लोगों में देवगांव कोतवाली द्वारा क्षेत्र के कंजहित ग्राम निवासी प्रदीप उर्फ दिनेश उर्फ दीपू पुत्र उमाशंकर, कूड़ेभार खनियरा निवासी कपिलदेव यादव पुत्र वीरेंद्र यादव व संतोष उर्फ शोले पुत्र शिवपूजन, गंभीरपुर क्षेत्र के ऊबारपुर निवासी पवन राय पुत्र स्व० जयप्रकाश राय तरवां क्षेत्र के महाबल टांडा ग्राम निवासी मुख्तार उर्फ मुन्ना पुत्र शिवनाथ राजभर, निवासीगंज निवासी अतुल कुमार पुत्र धर्मेंद्र। गंभीरपुर पुलिस द्वारा निजामाबाद क्षेत्र के दाऊदपुर निवासी अकदस पुत्र पप्पू उर्फ हबीबुर्रहमान, फरिहां निवासी फजलुर्रहमान पुत्र कमरअली के साथ ही स्थानीय सिरसाल निवासी हैमश पुत्र रफीक तथा रानी की सराय कस्बा निवासी इब्राहिम पुत्र जाहिद। रानी की सराय पुलिस द्वारा गैंग लीडर सूबेदार यादव उर्फ योगी पुत्र दिलराम यादव, कुतुबुद्दीन पुत्र कमरुद्दीन, करुणानिधि उर्फ जुगनू पुत्र ओमप्रकाश प्रद्युम्न वर्मा पुत्र गौरीशंकर, हिटलर पुत्र अलाउद्दीन, अदनान पुत्र अंजर व बदरुद्दीन पुत्र स्व० नबी अहमद निवासीगण ग्राम रोवां तथा खैरपुर जगजीवन निवासी रामनरेश पुत्र हरिहर यादव। दीदारगंज पुलिस द्वारा स्थानीय दरियापुर निवासी आरिफ उर्फ सोनू पुत्र अब्दुल रऊफ तथा जौनपुर जिले के मल्हनी बाजार निवासी मिस्टर पुत्र रहमान के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)