आजमगढ़: बसपा नेता हत्याकाण्ड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Youth India Times
By -
0

फरार आरोपियों के घर की गई कुर्की की कार्यवाही
2021 में चुनावी रंजिश में गोली मारकर की गई थी हत्या
आजमगढ़। बसपा नेता कलामुद्दीन की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्याकाण्ड के फरार दो आरोपियों के घर कुर्की की कार्रवाई किया। बता दें कि ये आरोपी नोटिस के बाद भी हाजिर नहीं हुए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के घर की चल-अचल सम्पत्ति को अपने कब्जे में ले लिया।
बताते चलें कि 15 फरवरी 2021 को चुनावी रंजिश में बसपा नेता कलामुद्दीन को शाम करीब 7.30 बजे के करीब बदमाशों ने गोली मार दी थी। जिनकी इलाज के लिए ले जाते समय मृत्यु हो गयी। आरोप है कि हत्याकाण्ड की पटकथा दुबई में बैठकर लिखी गई थी। हत्याकाण्ड के बाद मृतक के लड़के को दुबई से धमकी मिलने के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का कहना है कि घटना में शामिल सभी आरोपियों के विरुद्ध गैंगेस्टर, रासुका के साथ 14ए के तहत संपत्ति कुर्क किए जाने की बात कही थी। इस मामले में 3 आरोपी फरार चल रहे थे, जिनमें एक आरोपी की संपत्ति पूर्व में ही कुर्क की जा चुकी है। इसी क्रम में मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों की लाखों की सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गयी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। हत्याकाण्ड में शामिल सभी आरोपियों की संपत्ति कुर्क की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)