आजमगढ़: ग्रामीणों ने बांस बल्ली लगाकर रास्ता रोका, पहुंची पुलिस

Youth India Times
By -
0

जल जमाव को लेकर आक्रोशित थे ग्रामीण, लगा जाम
आजमगढ़। मुबारकपुर क्षेत्र के ग्राम दाऊदपुर के रहने वाले ग्रामीण दाऊदपुर व भीतरी गांव की सीमा पर बनी पुलिया के पास बांस बल्ली लगाकर वृहस्पतिवार को सुबह सात बजे रास्ता बंद कर दिया। इससे काम करने वाले मजदूर व छात्र, छात्राओं की मौके पर भीड़ लग गई। रास्ता बंद होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर रास्ता खुलवाया, तब लोगों का आवागमन शुरू हुआ, लगभग ढाई घंटा तक मार्ग बाधित रहा।
बता दें कि यह रास्ता बम्हौर मोड़ से भीतरी होते हुए मुबारकपुर को जोड़ता है। इस मार्ग से हजारों की संख्या में ग्रामीणों का आवागमन होता है। भीतरी गांव में मार्ग पर बरसात का पानी रोड पर जमा होने के कारण छात्र व राहगीर परेशान थे। रोड के अगल बगल भीतरी गांव के कुछ लोगों द्वारा लकड़ी रखकर पटरियों को बाधित कर दिया गया। जिससे आक्रोशित दाऊदपुर के ग्रामीणों ने आज बांस बल्ली लगाकर सरहद पर रास्ता बंद कर दिया। दोनों गांव रास्ता बंद करने को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। रास्ता बंद होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रास्ता खुलवाया और रास्ते में जमा पानी की समस्या का भी निराकरण करवाया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)