आजमगढ़ : लापता प्रॉपर्टी की कार लावारिस हालत में मिली

Youth India Times
By -
0

कार की सीट जली हुई और उस पर खून के धब्बे मिले
अनहोनी की चिंता से परिजन परेशान, पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़। जनपद के प्रॉपर्टी डीलर की एसयूवी कार जौनपुर जनपद के शाहगंज कोतवाली के निजामपुर इलाके में संदिग्ध और लावारिस हालत में मिली है। बताया जा रहा है की कार मुख्य सड़क से करीब आधा किलोमीटर अंदर सुनसान इलाके में खड़ी थी। उसमें सीट जली हुई थी और खून के धब्बे भी थे। आजमगढ़ जनपद का आदिल उर्फ शाहबाज निवासी कार मालिक लापता है। परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जौनपुर जनपद के निजामपुर गांव में मुख्य मार्ग से करीब 500 मीटर अंदर कूड़ाघर बना हुआ है। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने वहां एक लाल रंग की एसयूवी कार लावारिस हालत में देखी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया तो कार में जले के निशान और खून के धब्बे मिले। कार नंबर आजमगढ़ जिले का होने की वजह से वहां की पुलिस को भी सूचना दे दी गई और कार को कोतवाली लाया गया। सोमवार रात 11 बजे कार के मालिक कोतवाली पहुंचे और अपने भाई के लापता होने की बात कही। सरफराज अहमद का कहना है कि उसके बड़े भाई आदिल उर्फ शाहबाज प्रापर्टी का काम करते हैं और निजामाबाद तहसील के मुड़ियार गांव के निवासी हैं। सरफराज ने बताया कि आदिल से बीती रात नौ बजे के करीब बात हुई थी और उसने अपनी लोकेशन अंबारी बताते हुए थोड़ी देर में घर पहुंचने की बात कही थी। स्वजनों के मुताबिक जमीन का काम होने की वजह से आदिल आए दिन देर सबेर घर पहुंचते थे, इसलिए वो लोग इंतजार किए बगैर सो गए। सुबह कार के लावारिस और संदिग्ध हालत में मिलने और भाई के लापता होने की सूचना मिली घरवाले घबरा गए। स्वजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि गाड़ी लावारिस और संदिग्ध हालत में मिली है, इस मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)