आजमगढ़: मुख्य हत्यारोपी के दरवाजे पहुंचा बुलडोजर, अतिक्रमण हुआ ध्वस्त

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। संगीत जगत में विश्व स्तर पर अपना नाम रोशन कर चुके जनपद के हरिहरपुर गांव में मंगलवार की देर शाम संगीत विधा से जुड़े 23 वर्षीय युवा कलाकार आदर्श मिश्रा की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दिए जाने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस भी अपने तेवर में नजर आ रही है। बुधवार को दिन में पुलिस और प्रशासन के साथ हत्यारोपी के दरवाजे बुलडोजर भी पहुंच गया, हालांकि मुख्य आरोपी के परिजन घर से फरार हैं। बताते चलें कि बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क पर जाम लगा दिया था। इसकी जानकारी पाकर डीएम विशाल भारद्वाज मौके पर पहुंचे और हत्यारोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट विमल दूबे एवं तहसीलदार सदर उमाशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।
इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में आरोपी परिवार द्वारा किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए राजस्व निरीक्षकों से भूमि की मापी कराई गई। इस कार्रवाई को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा ही। निरीक्षण टीम ने पाया कि आरोपी परिवार द्वारा अपने घर के सामने स्थित पोखरी को पाटकर 28 एयर भूमि पर कब्जा कर सहन बना लिया गया है। साथ ही उक्त भूमि पर बनी बाउंड्री, पशुशाला तथा दो कमरों का भी निर्माण कराया गया है। इसके बाद प्रशासन की ओर से मौके पर बुलाई गई दो जेसीबी की मदद से मौके पर किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान मौके पर अन्य लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण, पुलिस बल के साथ ही मीडिया के लोग मौजूद रहे। उधर घटना के बाबत पूछताछ करने के लिए पुलिस ने रात में ही दो युवकों को हिरासत में ले लिया था। देर रात दो अन्य लोगों को भी पुलिस हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में मृतक के पिता राजेश मिश्रा ने हरिहरपुर गांव के सुशील उर्फ गोल्डी पुत्र रामनयन यादव सहित चार लोगों के खिलाफ पुत्र की हत्या कर देने के मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। मृतक पक्ष का कहना है कि परिवार की लड़कियों व महिलाओं पर छींटाकशी का विरोध करने पर आदर्श की निर्मम हत्या कर दी गई, लेकिन इस रहस्य से पर्दा उठना अभी बाकी है, जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई पुलिस की चारों टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)