शराब माफिया भीमसेन सिंह की डेढ़ करोड़ की जमीन कुर्क

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। अमेठी जिले के चतुर्भुजपुर गांव में दो वर्ष पूर्व पकड़ी गई अवैध शराब की फैक्ट्री मामले के प्रमुख अभियुक्त भीमसेन सिंह उर्फ राजू पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त की डेढ़ करोड़ से अधिक कीमत की दो जमीनों को कुर्क कर लिया। डीएम के आदेश पर तहसीलदार की मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक अमेठी अरुण कुमार द्विवेदी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई की। इससे पूर्व बीते तीन जुलाई को अभियुक्त भीमसेन का किठावर बाजार में स्थित एक करोड़ 45 लाख से अधिक कीमत का तिमंजिला मकान पुलिस ने कुर्क किया था।
दो सितम्बर 2020 को जिले के तत्कालीन एसओजी प्रभारी विनोद कुमार यादव ने अमेठी कोतवाली के चतुर्भुजपुर गांव में चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए लगभग साढ़े 19 लाख कीमत की 5500 लीटर नकली शराब बरामद की थी। मौके पर पांच आरोपी पकड़े गए थे जबकि तीन आरोपी फरार हुए थे। फरार आरोपियों में प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र के पूरबगांव किठावर निवासी भीमसेन सिंह उर्फ राजू भी शामिल था। पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम ने शराब माफिया भीमसेन पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी। डीएम राकेश कुमार मिश्र ने अभियुक्त भीमसेन व उसकी पत्नी के नाम दर्ज अमेठी के खेरौना और कटरा राजा हिम्मत सिंह में मौजूद एक करोड़ 53 लाख 5 हजार 555 रुपए मूल्य की दो जमीनों को कुर्क करने का आदेश जारी किया था। रविवार को प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी ने तहसीलदार अमेठी बृजमोहन की मौजूदगी में अभियुक्त भीमसेन की अपराध से अर्जित दोनों जमीनों को मुनादी कराकर कुर्क कर लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)