आजमगढ़: ग्राम देवी व देवता का ग्रामीणों ने किया आवाह्न

Youth India Times
By -
0

तुलसीपुर गांव में काली माता स्थान का हुआ जिर्णाेद्धार
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शारदीय नवरात्र के सुअवसर पर जहानागंज क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने ग्राम देवी व देवता का आवाह्न करते हुए काली माता स्थान का जिर्णाेद्धार कार्य पूर्ण कराया। इस पुनीत कार्य में गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिर्णाेद्धार कार्य संपन्न होने पर देवी स्थान पर क्षेत्र के लोकप्रिय भजन गायक हरिकेश अंजाना की टीम द्वारा दुर्गा, शंकर, सीता-राम नाम का अखंड संकिर्तन की शुरुआत की गई। इस पुनीत कार्य का सुखद एहसास होने के बाद गांव के युवाओं ने गांव के डीह स्थान के सुंदरीकरण का भी संकल्प लिया। इसके साथ ही गांव में स्थित ब्रम्ह बाबा स्थान के रंग रोगन का कार्य भी शुरू करा दिया गया। बताते चलें कि जिले के गोंसाई बाजार (मई खरगपुर) स्थित आत्म अनुसंधान केन्द्र आश्रम के बाबा विशाल भारत जी की प्रेरणा से आह्लादित गांव के कैलाश सरोज ने गांव की काली माता स्थान के सुंदरीकरण का संकल्प लिया और खुद को तन-मन-धन से समर्पित कर दिया। नतीजा रहा कि गांव के युवाओं ने भी कैलाश के संकल्प को पूर्ण कराने के लिए खुद को समर्पित कर दिया। गांव वालों में विशेषकर विजय कुमार सिंह भक्कू के प्रयास से इस जिर्णाेद्धार कार्य को नवरात्र में पूर्ण कराया गया। शुक्रवार को अंखड संकिर्तन की शुरुआत हुई और शनिवार को संकिर्तन कार्यक्रम की समाप्ति पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। इस कार्य में समस्त ग्रामीणों की भूमिका सराहनीय रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)