प्रदेश में सात मुख्य चिकित्साधिकारियों का हुआ तबादला

Youth India Times
By -
0

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी झांसी डॉ. नरेश अग्रवाल को सीएमओ मऊ की दी गई जिम्मेदारी
लखनऊ। प्रदेश में सात मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) सहित कई चिकित्साधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसमें दो सीएमओ सिर्फ दो महीने ही इस पद पर रह पाए। अब उनके स्थान पर नए लोगों को मौका दिया गया है। जबकि कई चिकित्साधिकारियों के तबादले निरस्त भी किए गए हैं।
शासन की ओर से जारी सूची में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी झांसी डॉ. नरेश अग्रवाल को सीएमओ मऊ की जिम्मेदारी दी गई है। अभी तक यह पद खाली चल रहा था। इसी तरह संयुक्त निदेशक कानपुर डॉ. रामकिशोर गौतम को सीएमओ शाहजहांपुर की जिम्मेदारी दी गई है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी हापुड़ डॉ. गीताराम को सीएमओ इटावा, सीएमएस छिबरामऊ डॉ. राजेश कुमार तिवारी को सीएमओ हरदोई की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले 30 जून को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी इटावा डॉ. रविंद्र सिंह यादव को सीएमओ हरदोई की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे निरस्त कर दिया गया है। अब डॉ. रविंद्र सिंह यादव को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी झांसी के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
महानिदेशालय में कार्यरत संयुक्त निदेशक डॉ. अवधेश कुमार यादव को सीएमओ बाराबंकी बनाया गया है। अब तक सीएमओ बाराबंकी रहे डॉ. रामजी अग्रवाल को परिवार कल्याण महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक पद पर तैनाती दी गई है। एनएचएम महाप्रबंधक डॉ. राजेश कुमार झा को सीएमओ देवरिया बनाया गया है। इससे पहले 30 जून को संयुक्त निदेशक परिवार कल्याण डॉ. विमल कुमार बैंसवार को सीएमओ देवरिया की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने जाने से इनकार कर दिया। अब उन्हें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है। सीएमएस महोबा डॉ. रुद्र प्रसाद मिश्र को सीएमओ बस्ती बनाया गया है, जबकि अब तक सीएमओ बस्ती रहे डॉ. हरिदास अग्रवाल को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महराजगंज के पद पर भेजा गया है।
भदोही के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कुमार तिवारी को महराजगंज भेजा गया था, जिसे निरस्त कर दिया गया है। वह भदोही में बने रहेंगे। हरदोई के सर्जन डॉ. सुरजीत सिंह को सीएचसी लालगंज आजमगढ़ भेजा गया है। संयुक्त निदेशक मेरठ डॉ. देवेंद्र कुमार का तबादला मुरादाबाद किया गया था, जिसे निरस्त कर दिया गया है। जिला चिकित्सालय बरेली की डॉ. अनीता कुकरेती का तबादला भदोही किया गया था, जिसे निरस्त कर दिया गया है। परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ. रेनू वर्मा को अब महानिदेशक प्रशिक्षण का भी प्रभार मिल गया है। वह दोनों पद पर कार्य करेंगी। अभी तक महानिदेशक प्रशिक्षण रहीं डॉ. कल्पना सिंह 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गई हैं। संयुक्त चिकित्सालय संभल में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रंजना का स्थानांतरण शाहजहांपुर हो गया है। इनके स्थान पर संभल से डॉ. मौलश्री मेहता को भेजा गया, लेकिन 17 अगस्त को उनका स्थानांतरण निरस्त करके उन्हें इटावा भेज दिया गया। ऐसे में संभल में स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं होने की वजह से सिजेरियन प्रसव बंद हो गया है। संभल के सीएमएस डॉ. अनूप अग्रवाल ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया है। साथ ही यह मांग की है कि उनकी पत्नी डॉ. गीता अग्रवाल को उन्नाव से कन्नौज के बजाय संभल भेजा जाए। दाम्पत्य नीति के तहत डॉ. गीता अग्रवाल को संभल भेजने से नियमावली का अनुपालन भी हो जाएगा और प्रसव सुविधा भी चालू हो जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)