आजमगढ़: लापता युवक का शव पोखरे से बरामद, हत्या का आरोप

Youth India Times
By -
0

हिरासत में लिए गए युवक की मदद से मिला शव
रिपोर्ट-वेदप्रकाश सिंह
आजमगढ़। तीन दिन पूर्व घर से बाजार के लिए निकले युवक के लापता होने की जानकारी पत्नी द्वारा थाने पर दिए जाने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और पत्नी द्वारा संदेह जताए जाने पर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए युवक की मदद से लापता युवक का शव शनिवार की दोपहर क्षेत्र के रसूलपुर बाजबहादुर गांव स्थित पोखरे से बरामद कर लिया गया। मृतक की जीभ बाहर तथा आंख के पास जख्म के निशान देख मृतक की पत्नी ने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताते हैं कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह ग्राम निवासी 40 वर्षीय हरिकेश सरोज पुत्र असरू सरोज तीन दिन पूर्व गोंसाई की बाजार से गृहस्थी के सामान खरीदकर शाम को अपने घर पहुंचा। घर पर मौजूद पत्नी सिद्धू देवी को सामान देकर वह पुनः बाजार जाने की बात कह कर घर से चला गया और रात में घर नहीं पहुंचा। दूसरे दिन भी जब हरिकेश का पता नहीं चला तो हैरान पत्नी ने उसके मिलने के हर संभावित स्थान पर पता किया लेकिन पति का सुराग नहीं मिला। मजबूर होकर शनिवार की सुबह हरिकेश की पत्नी सिद्धू गोंसाई की बाजार पुलिस चौकी पर पहुंचकर पति के तीन दिन पूर्व लापता होने की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने लापता हुए हरिकेश की पत्नी द्वारा संदेह जताए जाने पर रसूलपुर बाजबहादुर ग्राम निवासी राजेश गौड़ पुत्र शेरू को पकड़ा और उससे हरिकेश के बारे में पूछताछ की गई। कुछ देर तक टालमटोल के बाद राजेश पुलिस के साथ अपने गांव में स्थित पोखरे पर पहुंचा जहां पानी के भीतर से हरिकेश का शव बरामद कर लिया गया। मृतक की जीभ बाहर एवं आंख पर चोट के निशान देख वहां मौजूद लोगों ने उसकी हत्या कर शव को पोखरे में फेंक दिए जाने की आशंका जताई। इस संबंध में मृतक की पत्नी द्वारा घटना के बाबत तहरीर दे दी गई है। मृतक के १३ वर्षीय पुत्री सोना व १० वर्षीय पुत्र आर्यन बताए गए हैं। घटना के संबंध में हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)