आजमगढ़: निजामाबाद तहसील प्रशासन और भाजपा नेता हुए आमने-सामने, देखें वीडियो

Youth India Times
By -
0

तहसील कर्मियों ने भाजपा नेताओं पर लगाया मारपीट करने का आरोप
आजमगढ़। निजामाबाद तहसील परिसर में पंचायत भवन के मामले को लेकर भाजपा नेता व तहसील प्रशासन आमने-सामने हो गये। इसके बाद हंगामा मच गया। बताया जा रहा है कि तहसील क्षेत्र के अलीपुर में पंचायत भवन का निर्माण हो रहा है जिसमें किसी बात को लेकर भाजपा लालगंज जिलाध्यक्ष ऋषि कांत राय निजामाबाद तहसीलदार राजू कुमार के पास गए थे जिसके बाद दोनों में बहस हो गई। इसके बाद भाजपाई उग्र हो गए। निजामाबाद एसडीएम रवि कुमार से भाजपा नेताओं की तू तू मैं मैं हो गई। आक्रोशित भाजपाई ऋषि कांत राय के नेतृत्व में तहसील में ही धरने पर बैठ गए। हालांकि कुछ देर बाद धरना समाप्त हुआ लेकिन तनाव व्याप्त था।

एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा का कहना था कि प्रकरण की जांच की जा रही है। भाजपा नेताओं का कहना था कि वह तहसीलदार से वार्ता के लिए गए थे लेकिन उनको अधिकारियों ने पहचानने से मना कर दिया और उनके साथ बदसलूकी की गई। मामले में लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने बताया कि पंचायत भवन के निर्माण को लेकर विवाद था। एसडीएम के निर्देश पर वहां पर टीम जाकर चिन्हाकन कर खूंटा भी गाड़ कर आ गई थी। मामले भाजपा के नेता आए थे और अधिकारियों से बातचीत के दौरान आक्रोशित हो गए। वहां मौजूद लेखपालों से मारपीट करने लगे और एसडीएम के अर्दली को भी पीट दिया। तहसीलदार को जातिसूचक गाली दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)