आजमगढ़: दिवंगत पिता के सपने को पूरा करना है मकसद - शेली

Youth India Times
By -
0

एक ही छत के नीचे मिलेगी बीमारों को सभी सुविधाएं
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सेना में अपनी सेवाएं पूरी कर सेवानिवृत्ति के बाद गरीबों व मजलूमों की आजीवन सेवा का संकल्प लेकर चिकित्सकीय क्षेत्र में समाजसेवा की अलख जगाने वाले स्व० पिता के अधूरे सपनों को साकार करना ही मेरा मकसद है। आज इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से लोगों को दृष्टिहीनता से बचाने के लिए आंखों से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए यह प्रतिष्ठान समाज को आज समर्पित करते हुए हमें अपार खुशी महसूस हो रही है। आगे भी मेरा यह प्रयास होगा कि सुविधाओं से वंचित समाज को एक ही छत के नीचे उन्हें ईलाज से संबंधित समस्त सुविधाएं मुहैया कराया जा सके। उक्त बातें जिले की मुख्य जामा मसजिद के प्रबंधक/सचिव हाशिर आफताब खान शेली ने गुरुवार को जामा मस्जिद के नीचे स्व० पिता डा० आफताब अहमद की स्मृति में संचालित आफताब मेमोरियल क्लिनिक में खुले जय चश्मा घर के नाम से आई केयर यूनिट के लोकार्पण अवसर पर कही।
नगर के हृदय स्थल कहे जाने वाले पुरानी कोतवाली क्षेत्र में स्थित मुख्य जामा मस्जिद भवन में संचालित डा० आफताब मेमोरियल क्लिनिक में जय चश्मा घर नाम से खोली गई आई केयर यूनिट का उद्घाटन गुरुवार को जामा मस्जिद के प्रबंधक/ सचिव हाशिर आफताब खान शेली ने फीता काटकर किया। लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता डा० आफताब अहमद के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेरे स्वर्गवासी पिता सेना के मेडिकल कोर में कर्नल पद से सेवानिवृत्त होने के बाद समाजसेवा के क्षेत्र में उतरे और उन्होंने जनपद में अपना एक मुकाम हासिल किया। उनके निधन के बाद उनकी स्मृति में संचालित की जा रही इस मेडिकल केयर यूनिट में आर्थिक रूप से कमजोर व गरीबों को एक ही छत के नीचे उपचार से संबंधित सभी समस्याओं का निदान किया जाना ही मेरे पिता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उनके अधूरे सपने को पूरा करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। जिसका मैं अपने शुभचिंतकों के मार्गदर्शन से बखूबी निर्वहन करने को संकल्पित हूं। उन्होंने बताया कि अभी इस मेडिकल केयर यूनिट में फिजीशियन एवं चर्म रोग विकार से संबंधित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों का इलाज किया जाएगा। इस संस्थान में अभी बीएचयू के चर्म रोग विशेषज्ञ डा० ए कुमार एवं जनरल फिजिशियन डा० एमके खान के साथ ही नेत्र रोग विशेषज्ञ डा० प्रदीप यादव की सेवा आमजन के प्रति मुहैया कराई गई है। इस संस्थान में एक्स-रे और सोनोग्राफी के साथ ही पैथोलाजी की भी सुविधा शीघ्र शुरू कर दी जाएगी। जन सहयोग से संचालित इस संस्थान द्वारा गरीब व मजदूर तबके के लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराए जाने की पहल शुरू हो चुकी है। इस अवसर पर परवेज अहमद,गुलाम मोहम्मद उर्फ चुन्नू भाई, प्रतीक श्रीवास्तव, जय सहित तमाम प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)