आजमगढ़ : वाल्मीकि जयंती पर मंडलीय संस्कृत प्रतियोगिता का होगा आयोजन

Youth India Times
By -
0

प्राचार्य आनंद उपाध्याय

प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतियोगी किए जाएंगे सम्मानित

बापू नंदन मिश्र एवं प्राचार्य आनंद कुमार उपाध्याय को प्रतियोगिता का नोडल नामित किया गया
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मंडलीय संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 27 सितंबर को 10:00 बजे से नगर के श्री सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज आजमगढ़ में किया गया है। मंडलीय संस्कृत प्रतियोगिता के मंडल संयोजक बापू नंदन मिश्र एवं संस्था के प्राचार्य आनंद कुमार उपाध्याय को प्रतियोगिता का नोडल नामित किया गया है। प्रतियोगिता में आजमगढ़ मऊ एवं बलिया जिले के छात्र भाग लेंगे। संस्कृत गीत प्रतियोगिता, संस्कृत भाषण प्रतियोगिता एवं श्लोक अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में मंडल स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले को ₹3000 द्वितीय स्थान पाने वाले को ₹2000 तथा तृतीय स्थान पाने वाले को ₹1000 का पुरस्कार संस्थान द्वारा दिए जाने का प्रावधान है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)