आजमगढ़: गोलबंद अपराधियों के आतंक से पीड़ित ग्रामीण पहुंचे एसपी दरबार

Youth India Times
By -
0

प्रार्थना पत्र सौंप लगाये गंभीर आरोप, अविलम्ब गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई किये जाने की मांग की
आजमगढ़। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर पवई थाना क्षेत्र के दनियालपुर निवासी ग्रामीणों ने एक प्रार्थना पत्र सौंप कर आरोप लगाया कि ग्रामसभा के लईक अहमद पुत्र वहीद अहमद, इनके चचेरे भाई आसिफ पुत्र मजीद, खलील पुत्र रहमतुल, इश्तेखार पुत्र मुख्तार, रियाज पुत्र शोएब, अली अहमद पुत्र हसन रजा, सुल्तान उर्फ गागा पुत्र अनवर (ये सभी गोलबंद, सरकस, सीनाजोर, अपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं) पर आरोप लगाया कि इन लोगों के डर व भय से ग्रामसभा व आस-पास के लोगों में काफी दहशत का माहौल है। इन लोगों द्वारा लोगों को मारना-पीटना, फर्जी प्रार्थना-पत्र दिलवाना और लोगों को झूठे मुकदमें में फंसाकर समझौते के नाम पर पैसा लेने जैसी वारदातों को अंजाम दिया जाता है। इन लोगों पर आजमगढ़ व जौनपुर जिले के विभिन्न थानों में विभिन्न प्रकार के अपराध दर्ज हैं। इन लोगों का एक सगठित गिरोह है जो आर्थिक, भौतिक लाभ के लिए अपने गोल के सदस्यों के साथ मिलकर विभिन्न तरह के अपराध करते हैं। ये लोग अपने गैंग के सदस्यों से जनता के शान्तिप्रिय व्यक्तियों व कारोबारियों के खिलाफ झूठा शिकायती प्रार्थना पत्र देकर तंग व परेशान करते हैं। इनके सरकसी, गुण्डई व दबंगई से गांव व आस-पास की जनता काफी भयभीत है। ग्रामीणों ने इन अपराधियों के विरुद्ध अविलम्ब गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाने की मांग की है। प्रार्थना पत्र सौंपने वालों में अभिलस, हृदय, विजय कुमार, रविन्द्र कुमार, नसीम अहमद, मु0 असलम, शकुन्तला, गीता, पराना, कमला आदि लोग शामिल थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)