आजमगढ़: मासूम के इलाज के लिए चन्द्रशेखर सिंह ने दिए 51 हजार

Youth India Times
By -
0

दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है बच्चा, मदद के लिए लोगों से की अपील
रिपोर्ट-शिवशंकर
आजमगढ़-अतरौलिया। सुल्तानपुर शहर में एक आठ माह का बच्चा जो स्पाइनल मस्कुलर एट्रोपी बीमारी से जूझ रहा है। बेटे की जिंदगी बचाने के लिए उसके माता-पिता ने लोगों से मदद मांगी हैं। इस मासूम की जिंदगी बचाने के लिए काफी पैसे की जरूरत है। शहर के सौरमऊ स्थित बैंक कॉलोनी निवासी सुमित कुमार सिंह यूको बैंक में सुमित के एक पांच साल की बेटी और आठ माह का एक बेटा अन्मय है। करीब तीन माह पहले अन्मय को शारीरिक वृद्धि में कुछ कमी हुई तो सुमित और अंकिता ने डॉक्टरों को दिखाना शुरू किया सुल्तानपुर से लखनऊ तक डॉक्टरों के दिखाने पर जब आराम नहीं मिला तो बच्चे को दिल्ली के सर गंगाराम और एम्स जैसे बड़े अस्पताल में दिखाया गया। जहां पता चला कि अन्मय को स्पाइनल मस्कुलर है।

माता-पिता ने बेटे की जिंदगी बचाने के लिए लोगो से मदद की गुहार लगाई तथा स्वयं सेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया। मदद के क्रम में क्षेत्र के रतुआपार अतरौलिया निवासी समाजसेवी चंद्रशेखर सिंह आगे आये औऱ पीड़ित बच्चे अन्मय की जान बचाने के लिए पीड़ित परिवार को अपनी संस्था से 51000 की आर्थिक सहायता देते हुए लोगों से अपील किया। उन्होंने कहा कि अन्मय सिर्फ 8 माह का बच्चा है जिसको बहुत बड़ी बीमारी है। इसके इलाज के लिए 16 करोड़ का इंजेक्शन मिलेगा जो अमेरिका से मंगाया जाएगा। 15 महीने के अंदर उस इंजेक्शन को लगना है जिसके लिए समाजसेवी चंद्रशेखर सिंह ने अपनी संस्था से 51000 की आर्थिक मदद करते हुए क्षेत्र की सम्मानित जनता से निवेदन करते हुए बताया कि इस बच्चे के जीवनदान के लिए जितना भी हो सके लोग मदद करें। जिससे इस मासूम बच्चे अन्मय की जिंदगी को बचाया जा सके। सभी लोगों के सहयोग से ही बच्चे तथा उनके माता-पिता के चेहरों पर मुस्कान लौट सकती है। इसी क्रम में गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप सिंह द्वारा 21 लाख रुपए की मदद की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)