आजमगढ़: 27 बकायेदार उपभोक्ताओं की काटी गयी विद्युत लाइन

Youth India Times
By -
0


मार्निग रेड में 10 लोग विद्युत चोरी करते पकड़ गये, 3.5 लाख की गई राजस्व वसूली
न करें विद्युत चोरी, किसी भी जन सेवा केन्द्र पर आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं नया विद्युत कनेक्शन-अजय मिश्रा
आजमगढ़। विद्युत चोरी को रोकने हेतु अजय मिश्रा, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय, आजमगढ़ के निर्देशन में 8 सितम्बर को प्रातः 07ः00 बजे से विद्युत वितरण खण्ड-चतुर्थ, आजमगढ़ के 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र-सरायमीर, आजमगढ़ के अन्तर्गत ग्राम-इसरौली में पुलिस प्रवर्तन दल, आजमगढ एवं विद्युत विभाग की टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। कुल 54 कनेक्शन चेक किये गये। मौके पर 10 व्यक्तियों द्वारा चोरी से विद्युत का उपभोग करते पाये जाने पर उनके विरूद्व मुकदमा पंजीकृत कराया गया। कुल 8 संयोजनों का भार बढ़ाया गया। 27 बकायेदार उपभोक्ताओं की विद्युत लाइन काटी गयी। 

मौके पर 3.5 लाख की राजस्व वसूली की गयी। मॉर्निंग रेड की कार्यवाही में श्री राधेश्याम यादव, उपखण्ड अधिकारी-सरायमीर, आजमगढ़, श्री संजय गुप्ता, उपखण्ड अधिकारी-मार्टिनगंज, आजमगढ़, श्री शिवानन्द सिंह, उपखण्ड अधिकारी-माहुल, आजमगढ़, श्री आशुतोष गुप्ता, अवर अभियन्ता, श्री गुन्जन यादव, अवर अभियन्ता, श्री शोभनाथ राम, अवर अभियन्ता, श्री नवनीत कुमार, अवर अभियन्ता, श्री संजीव यादव, अवर अभियन्ता, श्री निखिल शेखर सिंह, अवर अभियन्ता, श्री जय शंकर वर्मा, अवर अभियन्ता, श्री राकेश यादव, प्रभारी प्रवर्तन दल, आजमगढ एवं प्रवर्तन दल के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय, आजमगढ़ अजय मिश्रा ने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि विद्युत चोरी न करें। किसी भी जन सेवा केन्द्र पर आवेदन कर नया विद्युत कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। लोड बढाने के लिए सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी से सम्पर्क करें। अनमीटर्ड कनेक्शनों पर मीटर लगाये जाने के कार्य में विभाग का सहयोग करें।






Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)