आजमगढ़: 18 को खुले रहेंगे परिषदीय विद्यालय

Youth India Times
By -
0

बीएसए ने सभी प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक और शिक्षामित्र को विद्यालय पर उपस्थित रहने का दिया निर्देश
आजमगढ़। पल्स पोलियो अभियान को लेकर सभी परिषदीय प्राथमिक, जूनियर बूथ वाले विद्यालय 18 सितंबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक अनिवार्य रूप से खुले रहेंगे। जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान सभी प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक और शिक्षामित्र विद्यालय पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय में प्रस्तावित पोलियों बूथ पर 0 से 5 वर्षीय बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए विद्यालय से संबंधित गांवों को तीन या चार भाग में बांटकर स्कूल के बडे़ बच्चों को तीन या चार बुलावा टोली बनाकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का कार्य होगा। वहीं नौ बजे से पल्स पोलियो बूथ दिवस के अवसर पर विद्यालय से पोलियो जागरूकता रैली निकाली जाएगी। उक्त तिथि पर प्रधानाध्यापक मिड-डे-मील बनवाए। उन्होंने कहा कि विशेष संचारी रोग अभियान 31 अक्तूबर तक चलेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)