आजमगढ़: पूर्व सांसद कुसुम राय सहित 11 पर दर्ज हुआ मुकदमा

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। कोर्ट के आदेश पर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व राज्यसभा सदस्य कुसुम राय सहित 11 आरोपियों पर बिलरियागंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। कुसुम राय पर 2019 में देर रात्रि अपने समर्थकों के साथ हथियारों से लैस होकर जेसीबी मशीन से दीनबंधु अस्पताल की बाउंड्री गिराने तथा कमरे को क्षतिग्रस्त करने का आरोप है। इस मामले में विजय कुमार राय ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि कमरे में रखा लैपटाप और 30 वर्षों के अभिलेख और 9000 रूपया भी लूट लिया गया। थाने द्वारा पीड़ितों को राहत नहीं मिली। मामले में विज्ञान रत्न राय ने आरोप लगाया था कि उनके चचेरे भाई श्रवण राय से पारिवारिक विवाद के चलते उनकी सगी बहन कुसुम राय अपने राजनैतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर हम लोगों के खिलाफ साजिश करती रहती हैं।
मामले में कोर्ट के आदेश पर पूर्व सांसद कुसुम राय, एबरार अहमद उर्फ अल्लन, जारिक अनवर उर्फ अन्नू, जियाउद्दीन, अनिल राय, गौरव राय, किरन बाला, श्रवण कुमार, मंजू राय, रूद्र प्रकाश राय और रमेश राय सहित 11 आरोपियों के विरूद्ध बिलरियागंज थाने में न्यायालय के निर्देश पर धारा 147, 148, 149, 427, 395, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)